Bengal News: 350 सरकारी स्कूलों में एक भी छात्र नहीं, पांच साल से नहीं हुए कोई एडमिशन; अब सरकार ने लिया बड़ा फैसला
पश्चिम बंगाल में 348 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल ऐसे हैं जहाँ कोई छात्र नहीं है जिनमें से 119 अकेले कोलकाता में हैं। 2020 से कई स्कूलों में कोई नया प्रवेश नहीं हुआ है। राज्य सरकार ने इन स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। भाजपा ने ममता सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को लेकर आरोप लगाए हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के 23 जिलों में 348 ऐसे सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल हैं, जहां एक भी विद्यार्थी नहीं है। इनमें अकेले कोलकाता में 119 (34.19 प्रतिशत) स्कूल हैं। कई स्कूलों में वर्ष 2020 से एक भी विद्यार्थी का दाखिला नहीं हुआ है।
बंगाल सरकार ने इन स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग के आंतरिक आंकड़े के अनुसार बिना विद्यार्थियों वाले स्कूलों की फेहरिस्त में उत्तर 24 परगना जिला दूसरे स्थान पर है। वहां के 60 स्कूल (17.24 प्रतिशत) विद्यार्थी विहीन हैं।
बीजेपी ने लगाए ममता सरकार पर कई आरोप
हावड़ा 24 (6.89 प्रतिशत) के साथ तीसरे व पूर्व बर्द्धमान 18 (5.17 प्रतिशत) के साथ चौथे स्थान पर हैं उत्तर बंगाल का कूचबिहार ऐसा जिला है, जहां मात्र एक विद्यार्थी विहीन स्कूल है। बीरभूम व कलिंपोंग जिलों में ऐसे दो स्कूल हैं। बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भाजपा के प्रदेश महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा कि यह प्रदेश की स्कूल शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति को दिखाता करता है।
कई विद्यालयों में छात्रों की संख्या बेहद कम
इनमें से बहुत से स्कूल 50 साल से भी ज्यादा पुराने हैं। इनमें अलावा बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल भी हैं, जहां विद्यार्थियों की संख्या बेहद कम है। सरकार चरणबद्ध तरीके से उन्हें भी बंद करने की तैयारी कर रही है। दूसरे राज्यों में जहां नए स्कूल खुल रहे हैं, वहीं बंगाल में पुराने स्कूल बंद हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।