Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WBJEE Result 2022: एक दिन बाद जारी होगा पश्चिम बंगाल संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा का परिणाम, जानिए डिटेल

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 07:42 PM (IST)

    वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE) के नतीजे के लिए अब बस एक दिन का इंतजार और करना होगा। रिजल्‍ट के बारे में डब्ल्यूबीजेईई यानी पश्चिम बंगाल संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा की तरफ से रविवार को अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई है!

    Hero Image
    17 जून को घोषित होंगे डब्ल्यूबीजेईई के नतीजे। सांकेतिक तस्‍वीर।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। WBJEE Result 2022: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE) के नतीजे के लिए अब बस एक दिन का इंतजार और करना होगा। डब्ल्यूबीजेईई यानी पश्चिम बंगाल संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा की तरफ से रविवार को अधिसूचना जारी कर जानकारी दी गई है कि 17 जून को घोषित होंगे। उस दिन दोपहर ढाई बजे आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की जाएगी और शाम चार बजे तक डब्ल्यूबीजेईई की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर इसे अपलोड कर दिया जाएगा। अभ्‍यर्थी इस वेबसाइट के हाेम पेज पर जाकर देखेंगे तो रिजल्‍ट के लिए एक लिंक दिखेगा। यहां से वे अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो अलग मेरिट रैंक

    डब्ल्यूबीजेईई में उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर मेरिट रैंक लिस्ट तैयार की जाती है। एग्जाम के आधार पर दो अलग-अलग मेरिट रैंक तैयार किया जाता है- फार्मेसी मेरिट रैंक (Pharmacy Merit Rank) और जनरल मेरिट रैंक (General Merit Rank)। एग्जाम में पास करने वाले उम्मीदवारों को काउंसिलिंग में भाग लेना होगा। काउंसिलिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। डब्ल्यूबीजेईई द्वारा विभिन्‍न डिग्री कोर्सेज मसलन इंजीनियरिंग, फार्मेसी, आर्किटेक्‍चर आदि के लिए परीक्षा ली जाती है। इस साल परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को किया गया था।