Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal 12th Result 2023: पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें परिणाम

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 24 May 2023 12:35 PM (IST)

    WBCHSE West Bengal 12th Result 2023 वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है। छात्र wbchse.nic.in या wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए wbresults.nic.in पर जाना होगा।

    Hero Image
    West Bengal 12th Result 2023: पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी (फाइल फोटो)

    कोलकाता, ऑनलाइन डेस्क। West Bengal 12th Result 2023: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन ने कक्षा 12वीं या हायर सेकेंड्री बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे जारी किए गए हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    89.25 फीसद छात्र हुए पास

    वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन के मुताबिक, टॉप 10 में 87 छात्र-छात्राओं को जगह मिली है। इस बार 89.25 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुई हैं।

    इतने लाख छात्रों की किस्मत का हुआ फैसला

    दरअसल, कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम में लगभग 8.5 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। पश्चिम बंगाल HS के रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए गए। जिन छात्रों ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, वे wbchse.nic.in या wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

    यहां देखें अपना रिजल्ट

    बता दें कि वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन की वेबसाइट wbchse.nic.in या wbresults.nic.in पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए wbresults.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद उन्हें होमपेज पर जाकर 'पश्चिम बंगाल कक्षा 12वीं परिणाम 2023' पर क्लिक करना होगा। यहां उन्हें लॉगिन करना होगा। इसके बाद छात्रों का रिजल्ट स्क्रिन पर दिख जाएगा।

    इन स्टेप्स को करें फॉलो

    • सबसे पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in या wbchse.nic.in पर जाएं।
    • होम पेज पर मौजूद 'WBCHSE HS 12th Result 2023' लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद छात्रों को अपना पंजीकरण संख्या दर्ज करना होगा।
    • WBCHSE HS 12th Result 2023 स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है।

    मोबाइल एप्लीकेशन से भी देखें रिजल्ट

    इसके अलावा छात्र मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्रों को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ‘WBCHSE Results 2023’ डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उन्हें पंजीकरण संख्या दर्ज करानी होगी और उसके बाद रिजल्ट खुल पाएगा। बता दें कि हार्ड कॉपी मार्कशीट और सर्टिफिकेट 31 मई 2023 को छात्रों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

    88.44 फीसदी छात्र हुए थे पास

    उल्लेखनीय है कि पिछले साल वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन ने 10 जून, 2022 को पश्चिम बंगाल कक्षा 12वीं के रिजल्ट घोषित किए थे। साइंस स्ट्रीम में 99.28 फीसद छात्रों ने सफलता हासिल की थी। इसके अलावा कला के छात्रों का पास प्रतिशत 97.39 फीसद रहा था। साथ ही कॉमर्स स्ट्रीम में 99.8 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली थी। पिछले साल लगभग 88.44 फीसदी छात्र पास हुए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner