Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन विवाद में अमर्त्य सेन का पक्ष लेने को लेकर विश्वभारती विश्वविद्यालय ने छात्र को जारी किया नोटिस

    By Amit SinghEdited By: Amit Singh
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 06:23 PM (IST)

    विश्वभारती विश्वविद्यालय ने हाल में अमर्त्य सेन को पत्र भेजकर विश्वविद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए इसे तुरंत वापस करने को कहा है। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद इस समय चरम पर है।

    Hero Image
    विश्वभारती विश्वविद्यालय ने छात्र को जारी किया नोटिस

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता: नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के साथ चल रहे जमीन विवाद में विश्वभारती केंद्रीय विश्वविद्यालय के रुख का सार्वजनिक रूप से इंटरनेट मीडिया पर विरोध करने व सेन का पक्ष लेने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब अपने एक छात्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पोस्टग्रेजुएट के छात्र सोमनाथ को सोमवार को भेजे नोटिस में विश्वविद्यालय ने पूछा है कि जिस तरह से उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक पोस्ट कर विश्वविद्यालय को बदनाम करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए। विश्वभारती ने कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस के साथ सोमनाथ के दो फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशाट भी संलग्न किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि विश्वभारती ने हाल में अमर्त्य सेन को पत्र भेजकर विश्वविद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए इसे तुरंत वापस करने को कहा है। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद इस समय चरम पर है। सेन और राज्य सरकार विश्वविद्यालय के दावे को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई व बदनाम करने की साजिश बता रहे हैं। बता दें कि छात्र पर आरोप है कि 28 जनवरी को एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, भूमि एवं भूमि सुधार अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1.38 एकड़ जमीन के मालिक अमर्त्य सेन के पिता स्वर्गीय आशुतोष सेन हैं।

    छात्र ने सेन पर 13 डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जे के विश्वभारती के दावे और इसे वापस लौटाने के लिए दबाव बनाने को लेकर विश्वविद्यालय की खिंचाई की।उसपर आरोप है कि हाल ही में एक पोस्ट में उसने लिखा, प्रोफेसर सेन को दी गई जमीन के पट्टे के साथ विश्वभारती के अधिकारी जो कर रहे हैं वह बर्बरता का एक रूप है। जो लोग इस बर्बरता का समर्थन कर रहे हैं वे अच्छी तरह जानते हैं कि यह अमर्त्य सेन को गाली देने के अलावा और कुछ नहीं है।

    बता दें कि विश्वभारती शुरू से ही दावा करता रहा है कि अमर्त्य के पिता को कभी भी 1.38 एकड़ जमीन का पट्टा नहीं दिया गया। 1.25 एकड़ जमीन पट्टे पर दी गई थी। उसी के आधार पर विश्वभारती 13 डिसमिल जमीन वापस मांग रहा है। छात्र ने विवादित जमीन के एक सरकारी दस्तावेज की तस्वीर भी पोस्ट की। इसमें दावा किया गया कि प्रोफेसर सेन के पिता को 1.25 एकड़ नहीं, बल्कि 1.38 एकड़ जमीन लीज पर दी गई थी। छात्र को भेजे कारण बताओ पत्र में विश्वभारती ने दावा किया कि सोमनाथ का पोस्ट झूठी जानकारी से भरा था और भूमि के स्वामित्व के दस्तावेजों के साथ कोई मेल नहीं खाता है। बता दें कि भूमि विवाद के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पिछले महीने सेन के घर का दौरा किया था और भूमि के दस्तावेज उन्हें सौंपे थे।

    हाल में छात्र को निलंबित भी किया गया था

    संयोग से, सोमनाथ उन छह छात्रों में से एक थे, जिन्हें हाल ही में विश्वभारती ने निलंबित किया था। सोमनाथ द्वारा कलकत्ता उच्च न्यायालय से माफी मांगने के बाद उनका निलंबन हटा लिया गया था। विश्वभारती ने कारण बताओ नोटिस में भी इसका उल्लेख किया है। विश्वभारती ने इसी के साथ सोमनाथ से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि वह नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे बिना पूर्व सूचना के निष्कासित किया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner