पश्चिम बंगाल: कोलकाता में ट्रक की टक्कर में पिता-बेटे की मौत, भीड़ ने फूंके वाहन; पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक हादसे के बाद बवाल हो गया है। वाहन ने एक छात्र और उसके पिता को टक्कर मार दी। हादसे में छात्र और पिता दोनों की मौत हो गई। वहीं हादसे से नाराज भीड़ ने पुलिस के वाहनों को आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ पर काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया है। (फाइल तस्वीर)

कोलकाता, ऑनलाइन डेस्क। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे के बाद बवाल हो गया है। हादसे से गुस्साए लोगों ने पुलिस के वाहन को फूंक दिया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
बताया जा रहा है कि बेहाला में स्कूल जाते समय छात्र और उसके पिता को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा तब हुआ जब छात्र स्कूल में प्रवेश कर रहा था। ट्रक की टक्कर में छात्र और उसके पिता की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद इकट्ठा हुए लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर दिया।
कई सरकारी वाहनों में तोड़फोड़
लोग डायमंड हार्बर रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने कई सरकारी बसों में भी तोड़फोड़ की।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और लाठीचार्ज किया है। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।