Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Express: जल्द ही हावड़ा-वाराणसी के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, महज 6 घंटे में तय होगा सफर

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sun, 19 Mar 2023 05:32 PM (IST)

    अभी पूर्वांचल से हावड़ा का सफर तय करने में कम से कम 12 घंटे का समय लगता है लेकिन जल्द ही इसके लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जा रही है। इसके बाद ये पूरा सफर मगज 6 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

    Hero Image
    हावड़ा से वाराणसी के बीच जल्द शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बाद अब हावड़ा-वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होगी। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। अगले कुछ महीनों में इस ट्रेन को शुरू किया जाएगा। जिस रेल मार्ग पर यह एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ेगी, वो देश के व्यस्ततम रेल मार्गों में से एक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 घंटे में तय होगा सफर

    हावड़ा से वाराणसी की करीब 750 किलोमीटर है, जिसे तय करने में कम से कम 12 घंटे लगते हैं। वहीं, इस वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से ये दूरी मात्र छह घंटे में तय कर ली जाएगी। माना जा रहा है कि इस ट्रेन से सबसे ज्यादा फायदा गया के लोगों को होने वाला है।

    150 किलोमिटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी एक्सप्रेस

    बताया जा रहा है कि इस रेल मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। ट्रेन हावड़ा से धनबाद व मुगलसराय होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। हावड़ा-वाराणसी के बीच इस उच्च गति वाली ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

    एक्सप्रेस की सुरक्षा गंभीर विषय

    गौरतलब है कि हावड़ा-पुरी व हावड़ा-रांची के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। हालांकि बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा रेल मंत्रालय के लिए चिंता का विषय है। दरअसल, इससे पहले हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की कई घटनाएं सामने आ चुकी है, यही सरकार के चिंता का मुख्य कारण है।

    comedy show banner
    comedy show banner