कोलकाता, राज्य ब्यूरो। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बाद अब हावड़ा-वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू होगी। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। अगले कुछ महीनों में इस ट्रेन को शुरू किया जाएगा। जिस रेल मार्ग पर यह एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ेगी, वो देश के व्यस्ततम रेल मार्गों में से एक है।
6 घंटे में तय होगा सफर
हावड़ा से वाराणसी की करीब 750 किलोमीटर है, जिसे तय करने में कम से कम 12 घंटे लगते हैं। वहीं, इस वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से ये दूरी मात्र छह घंटे में तय कर ली जाएगी। माना जा रहा है कि इस ट्रेन से सबसे ज्यादा फायदा गया के लोगों को होने वाला है।
150 किलोमिटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी एक्सप्रेस
बताया जा रहा है कि इस रेल मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। ट्रेन हावड़ा से धनबाद व मुगलसराय होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। हावड़ा-वाराणसी के बीच इस उच्च गति वाली ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
एक्सप्रेस की सुरक्षा गंभीर विषय
गौरतलब है कि हावड़ा-पुरी व हावड़ा-रांची के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। हालांकि बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा रेल मंत्रालय के लिए चिंता का विषय है। दरअसल, इससे पहले हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की कई घटनाएं सामने आ चुकी है, यही सरकार के चिंता का मुख्य कारण है।