Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल: ममता बनर्जी के खिलाफ गिरिराज सिंह की टिप्पणी पर विधानसभा में हंगामा, जमकर हुई नारेबाजी

    By Jagran NewsEdited By: Amit Singh
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 06:07 PM (IST)

    तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने गिरिराज सिंह द्वारा एक टीवी चैनल को कथित तौर पर दिए गए साक्षात्कार की एक क्लिप सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की थी जिसमें भाजपा नेता ने परोक्ष तौर पर बनर्जी की ओर इशारा करते हुए कहा था कि जश्न मना रही है ठुमके लगा रही है ये उचित नहीं है। बनर्जी फिल्म महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं।

    Hero Image
    गिरिराज सिंह से माफी की मांग को लेकर बंगाल विधानसभा में बवाल।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की कथित टिप्पणी का राज्य में सत्तारूढ़ दल के विधायकों के विरोध किए जाने के बाद गुरुवार को बंगाल विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के तुरंत बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा ने यह मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि सिंह की टिप्पणी से लोग स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी देश की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हैं और कई बार सांसद रह चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए गए महिला विरोधी बयान की निंदा करते हैं। पांजा ने कहा कि भाजपा को सिंह के बयान पर माफी मांगनी चाहिए। जैसे ही पांजा ने यह मुद्दा उठाया, सदन में हंगामा मच गया और तृणमूल तथा विपक्षी भाजपा के विधायक एक-दूसरे के खिलाफ नारे लगाने लगे।

    सदन के बाहर, विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री (ममता) बनर्जी के कार्यकाल के दौरान बंगाल व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार का खामियाजा भुगत रहा है। भ्रष्टाचार जैसे वास्तविक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, वे (तृणमूल) टिप्पणियों (गिरिराज सिंह की) पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो बिल्कुल भी व्यक्तिगत नहीं हैं।

    तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने सिंह द्वारा एक टीवी चैनल को कथित तौर पर दिए गए साक्षात्कार की एक क्लिप सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की थी जिसमें भाजपा नेता ने परोक्ष तौर पर बनर्जी की ओर इशारा करते हुए कहा था कि जश्न मना रही है, ठुमके लगा रही है, ये उचित नहीं है। सिंह मंगलवार शाम को बालीवुड और बांग्ला फिल्म अभिनेताओं के साथ कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बनर्जी के शामिल होने पर प्रतिक्रिया जता रहे थे।