Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइकिल चलाते समय रास्ते से कचरा उठाया व कूड़े को साफ किया, कोलकाता में ‘जीरो वेस्ट साइकिल’ अनोखा कार्यक्रम

    By Jagran NewsEdited By: Vijay Kumar
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 10:08 PM (IST)

    आइ राइड एंड ईट राइट और आइ साइकल फार ए ग्रीन प्लैनेट बैज को किया प्रदर्शित। न्यूटाउन बिजनेस क्लब के जीएम कर्नल इंद्रजीत राय ने गोदरेज वाटरसाइड से की शु ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्वास्थ्य, खेल और पशु संरक्षण पर विशेषज्ञों के भाषण और बातचीत को भी देखा गया।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : उत्साही साइकिल चालकों ने जागिंग और साइकिल चलाते समय रास्ते से कचरा उठाया और कूड़े को साफ किया। कोलकाता में यह प्लागिंग के माध्यम से शून्य अपशिष्ट जागरूकता अभियान का समर्थन करने वाले साइकिल चालकों का एक अद्वितीय पर्यावरण के अनुकूल मार्निंग-गेट-टुगेदर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईट ग्रीन राइड ए बाइक एंड लव द प्लैनेट टैगलाइन के तहत यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

    आइ राइड एंड ईट राइट और आइ साइकल फार ए ग्रीन प्लैनेट बैज को किया प्रदर्शित

    इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले वालंटियर्स द्वारा आइ राइड एंड ईट राइट और आइ साइकल फार ए ग्रीन प्लैनेट बैज को प्रदर्शित करते हुए देखा गया। एक वालंटियर ने कहा कि इस बारे में जागरूकता पैदा कर रहे हैं कि पर्यावरण, व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य और पशु कल्याण के मुद्दों को एक साथ कैसे लाया जा सके।

    न्यूटाउन बिजनेस क्लब के जीएम कर्नल इंद्रजीत राय ने गोदरेज वाटरसाइड से शुरुआत

    कार्यक्रम की शुरुआत न्यूटाउन बिजनेस क्लब के जीएम कर्नल इंद्रजीत राय ने गोदरेज वाटरसाइड से सुबह 6.00 बजे की। कार्यक्रम को साइकिल चालकों ने पूरे पूर्वी कोलकाता वेटलैंड्स में 10-15 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वापस गोदरेज वाटरसाइड पर सुबह 9 बजे समाप्त किया।

    पर्यावरण के लिए प्रतिबद्ध हैं और एक स्वस्थ और टिकाऊ भविष्य के लिए समर्पित : राय

    कर्नल इंद्रजीत राय ने कहा कि हम पर्यावरण के लिए प्रतिबद्ध हैं और एक स्वस्थ और टिकाऊ भविष्य के लिए समर्पित हैं। पुरे जीरो वेस्ट साइकिल कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों पर इस अद्वितीय जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य, खेल और पशु संरक्षण पर विशेषज्ञों और पर्यावरणविदों के भाषण और बातचीत को भी देखा गया।

    स्वास्थ्य, खेल और पशु संरक्षण पर विशेषज्ञों के भाषण और बातचीत को भी देखा गया

    स्विचआन फाउंडेशन, उबुंटू ईट (यूई), वेगन डेली ने एशिया फार एनिमल्स (एएफए) गठबंधन, समायु, ए जस्ट वल्र्ड (एजेडब्ल्यू), सिटिजंस फार एनिमल्स (सीएफए), द हैप्पी काल्फ (टीएचसी), द इंडियन प्लागर्स आर्मी (टीआइपीए) और राबिन हुड आर्मी (आरएचए) के साथ मिलकर एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे पर्यावरण समूहों और प्रकृति प्रेमियों के साथ 300 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। स्विचआन फाउंडेशन के एमडी विनय जाजू ने कहा कि जलवायु के लिए विभिन्न हितों वाले समुदायों को हाथ मिलाते देखना वास्तव में बहुत प्रेरणादायक है।