Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh Protest: जान बचाने के लिए होटल की चौथी मंजिल से कूदे दो भारतीय युवक, इलाज के लिए बंगाल लाया गया

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 07 Aug 2024 05:35 PM (IST)

    Bangladesh Protest बांगलादेश में हिंसा जारी है। प्रर्दशनकारी अब हिंदूओं के घरों और मदिंरो को अपना शिकार बना रहे हैं। इस बीच वहां ठहरे दो भारतीय युवक जान बचाने के लिए चौथे माले से कूद गए। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से पेट्रापोल सीमा पार करके बंगाल लाया गया है।

    Hero Image
    बांग्लादेश हिंसा के बीच दो भारतीय युवक हुए हादसे का शिकार (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच वहां के जसोर इलाके में स्थित एक होटल में आग लगा दी गई। वहां ठहरे दो भारतीय युवक जान बचाने के लिए चौथे माले से कूद गए। बुरी तरह घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से पेट्रापोल सीमा पार करके बंगाल लाया गया है। उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। घायलों के नाम रबिउल इस्लाम व शहीद अली हैं। दोनों भाई हैं और असम के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार रबिउल का व्यवसाय के सिलसिले में नियमित रूप से बांग्लादेश आना-जाना लगा रहता है। वे अपने भाई शहीद अली के साथ जसोर इलाके के एक होटल के 12वें माले में ठहरे थे। गत सोमवार को होटल में कुछ आंदोलनकारियों ने आग लगा दी। दोनों भाई सीढिय़ों से जितना हो सके, नीचे उतरे।

    शहीद अली के दोनों पैर की टूट गई हड्डी 

    आग तीसरे माले तक फैल चुकी थी। बचने के लिए उन्होंने चौथे माले से छलांग लगा दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। शहीद अली के दोनों पैर की हड्डी टूट गई है। रबिउल की पीठ में गंभीर चोट लगी है। पता चला है कि आगजनी में होटल में ठहरे दो लोगों की मौत हुई है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। होटल बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के एक नेता का बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Bangladesh Protest: बांग्लादेश से भागने से ठीक पहले शेख हसीना के घर में क्या-क्या हुआ?