Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में सिनेमाघर खुलने के साथ दो फिल्में हुई रिलीज, 50 फीसद लोगों की उपस्थिति के साथ खोलने की मिली है मंजूरी

    सरकार ने कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने और 50 फीसद लोगों की उपस्थिति के साथ सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति प्रदान की है। निर्देशक अतनु घोष की बिनीसुतोय जिसे विभिन्न फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया था।

    By Prateek KumarEdited By: Updated: Fri, 20 Aug 2021 07:05 PM (IST)
    Hero Image
    महामारी के चलते लंबे समय से बंद था सिनेमा हाल।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल सरकार द्वारा सशर्त सिनेमा हाल खोलने की अनुमति देने के तीन सप्ताह बाद दो बंगाली फिल्में रिलीज़ हुई हैं। सरकार ने कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करने और 50 फीसद लोगों की उपस्थिति के साथ सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति प्रदान की है। निर्देशक अतनु घोष की 'बिनीसुतोय', जिसे विभिन्न फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया था, शुक्रवार को रिलीज़ हुई, जबकि युवा फिल्म निर्देशक बिरसा दासगुप्ता की 'मुखोश' गुरुवार को रिलीज़ हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतनु घोष ने कहा कि ऋत्विक चक्रवर्ती, जया एहसान, चंद्रयी घोष, कौशिक सेन जैसे कलाकारों की फिल्म 'बिनीसुतोय' को 20 अगस्त से नंदन सिनेमा काम्पलेक्स में एक शो के लिए दिखाया जा रहा है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता घोष ने कहा कि बिनीसुतोय को देश और विदेशों में कई महत्वपूर्ण फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया था। यह वर्ष 2019 में ‘इंटरनेश्नल फिल्म क्रिटिक्स अवार्ड्स’ (एफआइपीआरईएससीआइ) में चुनी गई सर्वश्रेष्ठ 10 भारतीय फिल्मों में से एक थी, लेकिन पिछले डेढ़ वर्षों के दौरान अत्यधिक अनिश्चितता के माहौल के कारण सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी।

    कोविड-19 महामारी ने हमें बड़े पर्दे पर फिल्म देखने की खुशी को लगभग भूलने के लिए मजबूर कर दिया और इसके बजाय हम लैपटाप, मोबाइल और टीवी पर फिल्म देखने लगे। निर्देशक बिरसा दासगुप्ता की 'मुखोश', जिसमें अनिर्बान भट्टाचार्य और चंद्रयी घोष प्रमुख भूमिका में हैं, को 19 अगस्त को नंदन, नवीना, अजंता, मेनोक समेत राज्य भर में कई अन्य सिंगल स्क्रीन और आईनाक्स, पीवीआर और सिनेपोलिस में भी रिलीज़ किया गया।