Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bengal Politcs: बंगाल भाजपा के दो नेताओं को पार्टी से किया गया निलंबित, बागी रुख अख्तियार करनेवालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jan 2022 09:53 AM (IST)

    सांगठनिक फेरबदल के बाद से बागी रुख अख्तियार करने वाले नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई बंगाल भाजपा के कार्यालय ने चिट्ठी जारी की है उसमें कहा है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के निर्देश पर जय प्रकाश मजूमदार और रितेश तिवारी को पार्टी से निलंबित किया जाता है।

    Hero Image
    बंगाल भाजपा के दो नेताओं को पार्टी से किया गया निलंबित

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में भाजपा की प्रदेश इकाई ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सांगठनिक फेरबदल के बाद से बागी रुख अपनाने वाले अपने दो नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है। एक दिन पहले ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दोनों बागी नेताओं जय प्रकाश मजूमदार और रितेश तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इन दोनों वरिष्ठ नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप हैं। वहीं, कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के अगले ही दिन सोमवार को पार्टी की ओर से इनके निलंबन की चिट्ठी जारी कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल भाजपा के कार्यालय सचिव प्रणय राय ने जो चिट्ठी जारी की है, उसमें कहा गया है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के निर्देश पर जय प्रकाश मजूमदार और रितेश तिवारी को पार्टी से निलंबित किया जाता है। जब तक इनके खिलाफ जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक दोनों नेता पार्टी से निलंबित रहेंगे। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा।

    बता दें कि बनगांव से भाजपा सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर की प्रेस वार्ता में शामिल होने के कुछ दिन बाद रविवार को दोनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। मतुआ समुदाय के प्रभावशाली नेता शांतनु ठाकुर ने उस प्रेस कांफ्रेंस में इन दोनों नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा नेतृत्व की आलोचना की थी। सांगठनिक फेरबदल के बाद से ठाकुर भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। बता दें कि करीब एक माह पहले घोषित नई प्रदेश समिति में जयप्रकाश मजूमदार को प्रवक्ता बनाया गया था, लेकिन रितेश तिवारी को कमेटी में शामिल नहीं किया गया था। इससे पहले की कमेटी में दोनों नेता प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष थे।

    रितेश तिवारी ने कहा था- जल्द दूंगा जवाब

     बता दें कि एक दिन पहले जब रितेश तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था तो उन्होंने कहा था कि जल्दी ही वह इसका जवाब देंगे। उन्हें गलत इरादे से नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा था कि मैं 35 साल से भाजपा का वफादार कार्यकर्ता हूं। पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओं के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के खिलाफ लड़ाई में मदद नहीं मिलेगी। लेकिन, मुझे पूरा विश्वास है कि मैं साजिश करने वालों का मुकाबला कर सकता हूं, जो गोपनीय जानकारी भी मीडिया को दे रहे हैं।