Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्चित बांग्‍ला टीवी एक्‍ट्रेस पल्‍लवी डे की संदिग्‍ध हालात में मौत, लिव इन पार्टनर से हुई थी बहस

    लोकप्रिय बांग्‍ला टीवी सीरियल मोन माने ना की लीड एक्‍ट्रेस पल्‍लवी डे आज अपने कोलकाता के गरफा स्थित फ्लैट में मृत पाई गई हैं। वह अपने कमरे में सिलिंग फैन से लटकती हुई पाई गई। उनके लिव इन पार्टनर ने ही पुलिस को सूचना दी।

    By Sumita JaiswalEdited By: Updated: Sun, 15 May 2022 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    बंगाली टीवी अभिनेत्री पल्‍लवी डे की फाइल फोटो। फोटो स्रोत: इंटरनेट मीडिया।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो।  चर्चित बांग्ला टीवी अभिनेत्री पल्लवी दे (25) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार सुबह कोलकाता के गरफा इलाके में स्थित फ्लैट में फंदे से लटकती हालत में पल्लवी का शव बरामद हुआ। पल्लवी अपने लिव-इन-पार्टनर के साथ उस फ्लैट में रह रही थीं। उसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिव-इन-पार्टनर से हुई थी बहस

    प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि शनिवार रात पल्लवी की अपने लिव-इन-पार्टनर के साथ किसी बात पर बहस हुई थी। उससे थाने में पूछताछ की जा रही है। पल्लवी जनप्रिय टीवी धारावाहिक 'मोन माने ना' की मुख्य अभिनेत्री थीं। उन्होंने दो दिन पहले 12 मई को आखिरी बार इसकी शूटिंग की थी। पता चला है कि मौत से 18 घंटे पहले उन्होंने अपने लिव-इन पार्टनर के साथ वीकेंड में साथ बिताए पलों की कुछ तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की थी।

    पल्लवी की मौत से उनके साथी कलाकार स्तब्ध हैं। अनामित्रा बटब्याल ने कहा- 'मुझे इस खबर पर यकीन ही नहीं हो रहा कि पल्‍लवी अब नहीं रहीं। हमने 12 मई को साथ में शूटिंग की थी और हमारी काफी बातचीत भी हुई थी।' अभिनेता जयजीत बंद्योपाध्याय ने कहा-'पल्लवी शांत स्वभाव की थी। शूटिंग के बीच खाली समय में खोई-खोई रहती ती लेकिन उसे देखकर कभी नहीं लगा कि वह आत्महत्या जैसा कोई कदम उठाएगी।

    गौरतलब है कि पल्लवी बांग्ला धारावाहिक 'रेशम झांपी से घर-घर में लोकप्रिय हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने 'आमी सिराजेर बेगम' नामक सीरियल में काम किया, हालांकि यह धारावाहिक ज्यादा दिनों तक नहीं चली। वर्तमान में वह 'मोन माने ना' में लीड भूमिका निभा रही थीं।

    पल्लवी मूल रूप से हावड़ा के सांतरागाछी इलाके की रहने वाली थी। घरवाले उसे प्यार से मिठू कहकर बुलाते थे। पता चला है कि लिव-इन-रिलेशन के लिए वह गरफा के फ्लैट में आकर रह रही थी। रविवार सुबह 9.50 बजे पल्लवी का पंखे से लटकती हालत में शव बरामद हुआ। चादर से फंदा तैयार किया गया था।