Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल: मालदा में ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चार लोगों की मौत; चालक मौके से फरार

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 03:03 PM (IST)

    Bengal Road Accident News बंगाल के मालदा में एक ट्रक और ई-रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा पुलिस थाना क्षेत्र के श्यामनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर हुई। ई-रिक्शा पर गौरांगपुर के चार सब्जी विक्रेता थे जो रिक्शा से गाजोल बाजार जा रहे थे।

    Hero Image
    बंगाल के मालदा में ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर (फाइल फोटो)

    इंग्लिश बाजार (पश्चिम बंगाल), एजेंसी।  पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में मंगलवार को एक ट्रक ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक और रिक्शा के बीच हुए इस भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे गाजोल पुलिस थाना क्षेत्र के श्यामनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर हुई।

    यह हादसा तब हुआ जब गौरांगपुर के चार सब्जी विक्रेता ई-रिक्शा से गाजोल बाजार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक मालदा शहर की ओर जा रहा था।

    इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल 

    दिए गए जानकारी में बताया गया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की गाजोल ग्रामीण अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    ट्रक को जब्त कर लिया गया है लेकिन दुर्घटना के बाद उसका चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने  बताया कि उसकी तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- 'इंडिया' की समन्वय समिति की पहली बैठक में शामिल नहीं होंगे अभिषेक बनर्जी, 13 सितंबर को ED के सामने होगी पेशी

    यह भी पढ़ें- West Bengal: ईडी ने अभिषेक बनर्जी को भेजा नोटिस तो बौखलाए TMC महासचिव, PM मोदी पर कसा तंज