Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी के महंगे टी-शर्ट पर भाजपा की टिप्‍पणी पर भडकीं तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा, कहा- यह खेल शुरू करने का होगा पछतावा

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2022 02:24 PM (IST)

    महुआ ने ट्वीट कर कहा- बैग और टी-शर्ट को भूल जाइए। भारतीय खाकी शार्ट्स की कीमत चुकाने में व्यस्त हैं। उन्होंने आगे कहा-भाजपा को मेरी यह गंभीरता से सलाह है कि वह सीमा न लांघे और विपक्षी नेताओं के निजी कपड़ों और सामानों पर टिप्पणी न करें।

    Hero Image
    राहुल गांधी के टी-शर्ट को लेकर भाजपा की टिप्पणी पर तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा की कड़ी प्रतिक्रिया।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के महंगे टी-शर्ट को लेकर भाजपा की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा-' बैग और टी-शर्ट को भूल जाइए। भारतीय खाकी शार्ट्स की कीमत चुकाने में व्यस्त हैं।' उन्होंने आगे कहा-'भाजपा को मेरी यह गंभीरता से सलाह है कि वह सीमा न लांघे और विपक्षी नेताओं के निजी कपड़ों और सामानों पर टिप्पणी न करें। याद रखें कि अगर हम भाजपा सांसदों की घड़ियों, कलमों, जूतों, अंगूठियों और कपड़ों के बारे में ऐसा कहना शुरु कर देंगे तो आपको उस दिन का पछतावा होगा, जिस दिन आपने यह खेल शुरू किया था।' गौरतलब है कि कुछ दिन पहले महुआ के महंगे बैग को लेकर भाजपा नेताओं ने उनपर भी निशाना साधा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महुआ के महंगे बैग का वीडियो हुआ था वायरल

    दरअसल महुआ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह संसद में महंगाई पर बहस के दौरान अपना कीमती बैग छिपाती नजर आ रही थीं। महुआ ने इसीलिए अपने ट्वीट में टी-शर्ट के साथ-साथ बैग का भी जिक्र किया है। बंगाल की कृष्णानगर सीट से सांसद महुआ तृणमूल की फायर ब्रांड नेताओं में से एक हैं और अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वे पिछले दिनों देवी काली पर टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गई थीं। एक कार्यक्रम में उन्होंने खुद को देवी काली का भक्त बताते हुए कहा था कि वह उन्हें एक मांस प्रेमी और शराब पीने वाली देवी मानती हैं। महुआ ने यह टिप्पणी फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर उठे विवाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में की थी। फिल्म के पोस्टर में देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था। महुआ के उस बयान की काफी आलोचना हुई थी। तृणमूल ने बयान पर विवाद बढ़ता देखकर इसे महुआ का निजी विचार बताया था।

    भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी की तरह महुआ भी बहुत जल्द सड़कों पर होंगी, हालांकि पूरी तरह से अलग कारणों से। मालवीय ने महुआ को वामपंथियों की पसंदीदा लेकिन खुद की पार्टी में अवांछित बताते हुए कहा है कि ममता बनर्जी ने उन्हें (महुआ मोइत्रा) को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने की मुहिम छेड़ रखी है। सीएम ममता बनर्जी ने दो दिन पहले भी पार्टी की सांगठनिक बैठक में महुआ मोइत्रा को सिर्फ अपने लोकसभा क्षेत्र तक सीमित रहने की नसीहत दी थी।