Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में भीषण सड़क हादसा में तृणमूल पार्षद के बेटे की मौत

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2022 01:35 PM (IST)

    महानगर के साउथ पोर्ट थाना अंतर्गत खिदिरपुर इलाके में शनिवार देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद व कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य राम प्यारे राम के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

    Hero Image
    कार के उड़े परखच्चे, मौके पर ही पार्षद के बेटे की हुई मौत। सांकेतिक तस्‍वीर।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। महानगर के साउथ पोर्ट थाना अंतर्गत खिदिरपुर इलाके में शनिवार देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में तृणमूल कांग्रेस के पार्षद व कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य राम प्यारे राम के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि बाबूबाजार से गुजर रहे राम किंकर राम (38) की कार को सामने से आ रहे एक ट्रक (लारी) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खाद से लदी लारी कार पर पलट गई। इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, राम किंकर राम की मौके पर ही मौत हो गई। यह भीषण हादसा शनिवार रात करीब नौ बजे के आसपास खिदिरपुर डाक ईस्टर्न बाउंड्री रोड पर कांटापुकुर व सीआइएसएफ कंपाउंड के पास हुआ। अधिकारी ने बताया, किंकर राम को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी फरार हो गया। ट्रक चालक और उसके खलासी को पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है।अधिकारी के अनुसार, बचाव दल को किंकर राम का शव कार से बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद शव को क्षतिग्रस्त कार से निकाला जा सका। इससे पहले सूचना मिलते ही पुलिस व डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से लारी को कार के ऊपर से हटाया गया। कार के अंदर मौजूद शख्स को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया। बाद में कार चला रहे शख्स की पहचान वार्ड 79 के तृणमूल पार्षद राम प्यारे राम के पुत्र राम किंकर राम के रूप में हुई। इस घटना की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर छा गई। घटना की सूचना पाकर कोलकाता के मेयर व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम सहित अन्य तृणमूल नेता भी अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस इलाके में सड़क की हालत बहुत खस्ता है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इसी कारण इस हादसे की बात कही जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें