Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'घर पर लड़कियां अकेली हों तो...', ये क्या बोल गए TMC सांसद... वजह सुनकर दंग रह जाएंगे आप

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 06:01 PM (IST)

    तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि अगर घर पर लड़कियां अकेली हों तो डिलीवरी बॉय को अंदर नहीं आने देना चाहिए। बनर्जी का ये बयान उस घटना को लेकर आया जब श्रीरामपुर में एक लड़की के रेप का प्रयास किया गया। लड़की को घर में अकेला पाकर डिलीवरी बॉय घुस गया और उसकी अस्मत लूटने का प्रयास किया। हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं हुआ।

    Hero Image
    श्रीरामपुर में एक डिलीवरी बॉय ने लड़की के दुष्कर्म का प्रयास किया था (फोटो: पीटीआई)

    आईएएनएस, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट से चौथी बार के सांसद कल्याण बनर्जी ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर घर पर लड़कियां अकेली हों, तो लोग डिलीवरी बॉय को घर में न घुसने दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को कल्याण बनर्जी ने इसके पीछे की वजह भी बताई। दरअसल हुगली जिले के श्रीरामपुर में एक डिलीवरी बॉय ने घर में अकेली लड़की को पाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

    कल्याण बनर्जी ने दिया बयान

    इस संबंध में बात करते हुए बनर्जी ने कहा, 'शुक्र है कि पुलिस ने मामले में त्वरित एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मेरी गुजारिश है कि सावधान रहे और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए सजग रहें।'

    पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जब लड़की घर में अकेली थी, जब सामान डिलीवर करने का बहाना बनाकर डिलीवरी बॉय घर में घुस गया। उनके लड़की से ओटीपी बताने को कहा। जब लड़की अपने कंप्यूटर पर ओटीपी के लिए ईमेल चेक कर रही थी, तभी आरोपी ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया।

    धमकी देकर गया आरोपी

    हालांकि काफी विरोध करने पर उसने लड़की को छोड़ दिया और उसे घटना का जिक्र किसी ने न करने की धमकी देकर चला गया। लड़की ने तुरंत अपनी मां को फोन कर मामले की जानकारी दी।

    पुलिस से की शिकायत

    इसके बाद डिलीवरी कंपनी से भी शिकायत दर्ज कराई गई। लड़की के परिजनों ने पुलिस स्टेशन में इसकी कंप्लेन लिखवाई। मामले को सांसद कल्याण बनर्जी के संज्ञान में भी लाया गया। जल्द ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

    पिछले कुछ समय में पश्चिम बंगाल में बलात्कार और हत्या के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें ज्यादातर पीड़ित नाबालिग हैं। सबसे चर्चा में आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला रहा, जहां जूनियर डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी।