Lok Sabha Election: तृणमूल विधायक की पार्टी नेताओं को धमकी, बूथों पर कम वोट आने पर छोड़ना होगा पद
लोकसभा चुनाव से पहले हावड़ा के उदयनारायणपुर से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक समीर पांजा ने शनिवार को अपनी पार्टी के जनप्रतिनिधियों को आम चुनाव में उनके बूथों पर वोटों का अंतर कम होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि संबंधित जनप्रतिनिधियों के बूथों पर यदि पार्टी उम्मीदवार को कम वोट मिलते हैं तो नेताओं को लोकसभा चुनाव के मतगणना के बाद खुद पद से हट जाना चाहिए।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। लोकसभा चुनाव से पहले हावड़ा के उदयनारायणपुर से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक समीर पांजा ने शनिवार को अपनी पार्टी के जनप्रतिनिधियों को आम चुनाव में उनके बूथों पर वोटों का अंतर कम होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि संबंधित जनप्रतिनिधियों के बूथों पर यदि पार्टी के उम्मीदवार को कम वोट मिलते हैं तो ऐसे नेताओं को चार जून को लोकसभा चुनाव के मतगणना के बाद खुद ही पद से हट जाना चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो पार्टी व्यवस्था लेगी।
सजदा अहमद के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे
हावड़ा के उलबेड़िया सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद व प्रत्याशी सजदा अहमद के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आयोजित एक सभा में विधायक ने कहा कि उदयनारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में 16 ग्राम पंचायतें हैं, 248 पंचायत सदस्य हैं, 48 पंचायत समिति सदस्य हैं, चार जिला परिषद सदस्य हैं।
सभी कान खोलकर सुन लें- पांजा
उन्होंने पार्टी जनप्रतिनिधियों से कहा- सभी कान खोलकर सुन लें, किसी भी बूथ पर यदि वोटों का अंतर कम रहा तो चार जून के बाद उन्हें (संबंधित बूथ के जिम्मेदार नेता या जनप्रतिनिधि को) खुद पद छोड़ देना चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो पार्टी कदम उठाएगी। इस संबंध में कोई रियायत नहीं दी जाएगी। उन्होंने पार्टी उम्मीदवार को बड़े अंतर से जीताने पर जोर दिया।
तृणूमल सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं
पांजा ने इस दौरान तृणूमल सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले 12 साल के कार्यकाल में 70 जन कल्याणकारी परियोजनाएं शुरू की हैं। वे पूरे साल लोगों के साथ रहते हैं। इसलिए वोटिंग में पीछे रहने का कोई कारण नहीं है। वहीं, तृणमूल प्रत्याशी सजदा अहमद ने कहा कि लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। उन्होंने फिर से अपनी जीत का भरोसा जताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।