Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: एक साइकिल सवार को बचाने में दो युवकों की दर्दनाक मौत

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 11:08 AM (IST)

    सुबह रोजाना की तरह सद्दाम व इरफान अपने एक दोस्त के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर काम पर जा रहे थे। अनंत नगर इलाके में सामने से आ रहे एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में तीनों युवक मोटरसाइकिल से गिर पड़े।

    Hero Image
    साइकिल सवार को बचाने में दो युवकों की दर्दनाक मौत

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। एक साइकिल सवार को बचाने में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना सोमवार को हुगली के खानाकुल इलाके में हुई। इस घटना में बुरी तरह घायल हुए एक युवक को आरामबाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों के नाम शेख सद्दाम (27) और शेख इरफान (22) हैं। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों घोषपुर इलाके के रहने वाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह रोजाना की तरह सद्दाम व इरफान अपने एक दोस्त के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर काम पर जा रहे थे। अनंत नगर इलाके में सामने से आ रहे एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में तीनों युवक मोटरसाइकिल से गिर पड़े। मोटरसाइकिल की रफ्तार काफी तेज होने के कारण मौके पर ही सद्दाम व इरफान की मौत हो गई जबकि बुरी तरह घायल हालत में कुरबान खान नामक युवक को आरामबाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से मायापुर मोड़ पर ट्रैफिक जाम लग गया। दुर्घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिस्थिति को सामान्य किया। शवों का पंचनामा करके उन्हें पोस्टमार्टम के लिए आरामबाग अस्पताल भेजा गया है।

    पिछले दिनों दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) में कार्बन मोनो आक्साइड गैस रिसाव होने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई है। सभी ठेकेदार के अंतर्गत कार्यरत थे। घटना को लेकर प्रबंधन की ओर से एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। डीएसपी के स्टील मेलटिंग शाप (एसएमएस) के बेसिक आक्सिजन फार्नेस (बीओएफ) विभाग में गुणवत्ता स्टील का उत्पादन होता है। श्रमिक कनवेयर मरम्मत की काम में लगे थे। अचानक उसी समय कार्बन मोनो आक्साइड गैस का रिसाव हुआ। वहां स्वजन, सिंटू एवं संतोष काम कर रहे थे, वहीं काम की देखभाल सुपरवाइजर अरूप कर रहे थे।