Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Durga Puja: त्योहारी सीजन में पर्यटन उद्योग की बहार, ट्रैवल एजेंसियों की चांदी, बंगाली करते हैं सबसे ज्यादा यात्रा

    By JagranEdited By: PRITI JHA
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 10:34 AM (IST)

    कोविड के बाद पर्यटन में लगातार सुधार हो रहा है। जल्द ही देश पहले जैसी स्थिति में होंगे। दरअसल पर्यटन क्षेत्र में सुधार के मद्देनजर सदर्न ट्रेवल्स ने बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा की गहमागहमी के बीच कुछ दिन पहले अपनी पहली नई शाखा भी खोली है।

    Hero Image
    Kolkata Durga Puja: त्योहारी सीजन में पर्यटन उद्योग की बहार, ट्रैवल एजेंसियों की चांदी, बंगाली करते हैं सबसे ज्यादा यात्रा

    जागरण संवाददाता, कोलकाता।  वैश्विक कोरोना महामारी के चलते बीते दो वर्षों से लगातार चुनौतियों से जूझ रहा पर्यटन उद्योग अब कोविड की स्थिति में सुधार के बाद फिर से तेजी से पटरी पर आने लगा है। पर्यटन बढ़ाने के लिए राज्य से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। इन सबके बीच मौजूदा त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में लोग फिर से विभिन्न पर्यटन स्थलों की ओर निकल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गा पूजा पर विभिन्न पर्यटन स्थल गुलजार

    बंगाल से लेकर पूर्वी भारत के विभिन्न पर्यटन स्थल गुलजार हो चुके हैं। दुर्गा पूजा अवकाश के मद्देनजर वहां के होटलों के 75 प्रतिशत से अधिक कमरे बुक हो चुके हैं। इसी के साथ इस बार पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों से लेकर ट्रैवल एजेंसियों तक सभी ने बड़ी राहत की सांस ली है। करीब दो साल बाद पर्यटन के लिए लोगों की बढ़ती डिमांड से इन सभी की चांदी है। देश में पर्यटन और यात्रा से जुड़े एक प्रमुख ट्रैवल एजेंसी सदर्न ट्रेवल्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक ए वी प्रवीण कुमार की मानें तो इस बार त्योहारी सीजन बेहतर रहने की उम्मीद है।

    कोविड के बाद पर्यटन में सुधार

    उन्होंने बताया कि कोविड के बाद पर्यटन में लगातार सुधार हो रहा है। जल्द ही देश पहले जैसी स्थिति में होंगे। दरअसल पर्यटन क्षेत्र में सुधार के मद्देनजर सदर्न ट्रेवल्स ने बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा की गहमागहमी के बीच कुछ दिन पहले अपनी पहली नई शाखा भी खोली है। पूर्वी क्षेत्र में उसकी यह पहली शाखा है।

    लोग दुर्गा पूजा के अवसर पर यात्रा करने को इच्छुक

    प्रवीण कुमार ने बताया कि आने वाले समय में पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न शहरों में कई शाखाएं खोलने की योजना है, इससे लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। कुमार ने बताया- बंगाली सबसे बड़े यात्रा करने वाले समुदायों में से एक हैं। बंगाली समुदाय को न केवल देश के भीतर बल्कि दुनिया भर में यात्रा करने के लिए व्यापक और समृद्ध विकल्प देने के लिए उन्होंने कोलकाता में अपनी नई शाखा स्थापित किया है।

    उन्होंने आगे कहा कि देश के पूर्वी क्षेत्र के लोग दुनिया भर में यात्रा करने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं और लोग दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर यात्रा करने के लिए अधिक इच्छुक होंगे। हम आशान्वित हैं कि ये उत्तर पूर्वी क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्र के यात्रियो को भी आकर्षित करेंगे। 

    DA Hiked: केंद्र की तुलना में बंगाल के सरकारी कर्मियों का डीए का अंतर बढ़कर 35 प्रतिशत हुआ