कल्याण बनर्जी का TMC सांसदों पर फिर फूटा गुस्सा, निशाने पर शताब्दी राय; BJP नेता पर लगाए बड़े आरोप
तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने पार्टी सांसदों के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने दो साल पुरानी घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने महुआ मोइत्रा के बारे में अस्वीकार्य बातें कही थीं जिसका उन्होंने विरोध किया था। कल्याण ने दुःख जताया कि उस वक्त शताब्दी राय समेत तृणमूल के किसी सांसद ने उनका समर्थन नहीं किया।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी की पार्टी सांसदों के प्रति नाराजगी फिर सामने आई है। पिछले दिनों कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच विवाद देखने को मिला था।
कल्याण ने दो साल पुरानी एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, "तत्कालीन भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी लोकसभा में हमारी सांसद महुआ मोइत्रा के बारे में ऐसी बातें कर रहे थे, जो स्वीकार योग्य नहीं थीं। मैंने इसका विरोध किया तो भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी ने मुझे धमकी दी।"
किसका मिला समर्थन?
उन्होंने कहा कि मांसपेशियों का जोर दिखाने की भी कोशिश की। दुर्भाग्यवश हमारी उप नेता शताब्दी राय उस वक्त खामोश रही। हमारी पार्टी के किसी भी सांसद ने कुछ नहीं कहा। समाजवादी पार्टी के सांसद मेरे समर्थन में आए।
कल्याण ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के पास पार्टी नेताओं से संबंधित सारे तथ्य नहीं पहुंच पाते हैं। बहुत सी बातें भी फिल्टर होकर पहुंचती हैं।
अब शताब्दी राय हैं निशाने पर
मालूम हो कि महुआ के साथ वर्तमान में कल्याण के बेहद कड़वे संबंध हैं। दोनों के बीच पिछले दिनों काफी वाकयुद्ध हुआ था। बताया जा रहा है कि इसी विवाद के कारण कल्याण को लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा देना पड़ा है। महुआ के बाद अब कल्याण के निशाने पर शताब्दी राय हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।