TMC President: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी का कौन होगा उत्तराधिकारी? सीएम ने खुद दिया जवाब
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। उसके बाद से ही इस बात को लेकर चर्चा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी का उत्तराधिकारी कौन होगा? दिल्ली में जब ममता से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तृणमूल एक परिवार की तरह है।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। उसके बाद से ही इस बात को लेकर चर्चा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी का उत्तराधिकारी कौन होगा?
दिल्ली में जब ममता से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तृणमूल एक परिवार की तरह है। जब सही समय आएगा तो तृणमूल परिवार की तरफ से इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। अभी जैसा चल रहा है, वैसा ही चलेगा यानी ममता ने एक तरह से स्पष्ट कर दिया है कि अभी पार्टी की बागडोर उन्हीं के हाथों में रहेगी।
ममता 2036 तक बंगाल की मुख्यमंत्री बनी रहेंगी- TMC
वैसे अघोषित तौर पर ममता के सांसद भतीजे और तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी उत्तराधिकारी बताए जा रहे हैं। तृणमूल के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने दो दिन पहले ही दावा किया था कि ममता 2036 तक बंगाल की मुख्यमंत्री बनी रहेंगी और उसके बाद भी बंगाल में तृणमूल का ही शासन रहेगा और अभिषेक नए मुख्यमंत्री होंगे।
विरोधी दलों की तृणमूल पर गिद्ध की तरह नजर
कुणाल ने आगे कहा था कि विरोधी दल तृणमूल पर गिद्ध की तरह नजर रख रहे हैं। वे सोच रहे हैं कि तृणमूल को तोड़ने अथवा दुर्बल कर पाने से वे बंगाल की सत्ता पर कब्जा जमा सकेंगे, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं होगा। बंगाल में तृणमूल की सरकार कायम रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।