Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madan Mitra: टीएमसी नेता मदन मित्रा ने 42 साल बाद पत्नी से की दोबारा शादी

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 13 Feb 2022 10:51 PM (IST)

    Madan Mitra बंगाल में टीएमसी के विधायक व वरिष्ठ नेता मदन मित्रा 42 साल बाद अपनी पत्नी से दोबारा शादी कर फिर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियों मुझ पर फिदा रहती हैं। इसलिए मैंने फिर से शादी कर ली। इससे मैं उनसे आजाद हो जाऊंगा।

    Hero Image
    टीएमसी नेता मदन मित्रा ने 42 साल बाद पत्नी से की दोबारा शादी। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक व वरिष्ठ नेता मदन मित्रा 42 साल बाद अपनी पत्नी से दोबारा शादी कर फिर चर्चा में हैं। दरअसल, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में शनिवार को उनके आवास कालीघाट में जब तृणमूल की अहम बैठक हो रही थी, तब पार्टी के विधायक व वरिष्ठ नेता अपनी शादी रचा रहे थे। इस दिन एक संस्था की पहल पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में तृणमूल नेता मदन मित्रा दूल्हे के वेश में दिखे। टीएमसी नेता किसके साथ पुनर्विवाह कर रहे हैं, इसे लेकर सभी में उत्सुकता थी। कयासों का अंत मदन मित्रा ने खुद किया। उन्होंने कहा कि दरअसल मैं मानसिक रूप से काफी कंफ्यूज हूं। आगे वैलेंटाइन डे है। हर कोई कह रहा है ‘एक आदमी एक पद’। तो मैंने सोचा, ‘एक आदमी, एक पत्नी’। लेकिन अब मुझे लगता है कि दो हाथ, दो पैर की तरह दो पत्नियों के बिना काम नहीं चलेगा। इसलिए मैं दोबारा शादी कर रहा हूं। लेकिन किसी और से नहीं बल्कि 42 साल बाद अपनी पत्नी अर्चना मित्रा से दोबारा शादी की है। तृणमूल नेता की शादी में उनके पोते-पोतियां भी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा-जो लड़कियां मुझ पर फिदा रहतीं हैं उनसे अब आजाद हो जाऊंगा
    अचानक शादी करने के सवाल पर मदन मित्रा ने कहा कि मैं अब बेरोजगार हूं। मैं प्रचार करने आया हूं। मैंने देखा कि मेरे पास बहुत समय है, इसलिए मैंने फिर से शादी कर ली। जब मेरी शादी हुई थी, तब मैं 18 साल का था। इसके साथ ही मदन मित्रा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं लड़कियों को समझा भी नहीं सकता कि मैं शादीशुदा हूं। वह मुझ पर फिदा रहती हैं। इसलिए मैंने आज फिर से शादी कर ली। इससे मैं उनसे आजाद हो जाऊंगा। वैसे कई शादियां बुरी नहीं होतीं। ऐसा बौद्ध धर्म कभी होता था। बंगाल की राजनीति में मदन मित्रा का हमेशा से रंगीन किरदार रहा है। चाहे वह फेसबुक लाइव के विभिन्न वीडियो हों या ओ लवली गीत। ममता दीदी के शब्दों में मदन रंगीन लड़का है। पार्टी की ओर से फेसबुक लाइव करने पर सख्त मनाही के बावजूद वह फेसबुक लाइव करते रहते हैं।