जादवपुर विश्वविद्यालय के मृत छात्र के परिजनों से मिला टीएमसी प्रतिनिधिमंडल, पुलिस की गिरफ्त में 9 आरोपी
Jadavpur University Student Death Case टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल जादवपुर विश्वविद्यालय के मृत छात्र के परिजनों से मिला है। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से मुलाकात की है। टीएमसी नेताओं ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। कोलकाता पुलिस ने स्वप्नदीप की मौत के सिलसिले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के नेतृत्व में बुधवार को जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र स्वप्नदीप कुंडू के परिवार से मुलाकात की। स्वप्नदीप कुंडू की पिछले सप्ताह संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। 18 वर्षीय छात्र स्वप्नदीप नौ अगस्त की देर रात विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास की बालकोनी से कथित तौर पर गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
शिक्षा मित्र बोले- दुर्भाग्यपूर्ण घटना
प्रतिनिधिमंडल में शिक्षा मंत्री के अलावा राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा और स्वास्थ्य राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भी शामिल थीं। इन लोगों ने नादिया जिले के बगुला में छात्र के स्वजनों से मुलाकात की।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। जो लोग इसमें शामिल हैं उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।
परिजनों को मदद का आश्वासन
टीएमसी नेताओं ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जादवपुर विश्वविद्यालय में रैगिंग की कथित घटना के लिए माकपा समर्थकों के एक छोटे वर्ग को जिम्मेदार ठहराया था।
अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार
उधर, कोलकाता पुलिस ने स्वप्नदीप की मौत के सिलसिले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। स्वप्नदीप गत बुधवार रात करीब पौने 12 बजे मुख्य छात्रावास की दूसरी मंजिल पर बनी बालकोनी से कथित रूप से गिर पड़ा था और गुरुवार तड़के तकरीबन साढ़े चार बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।