Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल: उपचुनाव के बीच TMC नेता की हत्या, थाने से 100 मीटर दूर बदमाशों ने मारी गोली; बम भी फेंके

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 04:40 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल की उत्तर 24 परगना जिले में टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद अज्ञात बदमाश फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बदमाशों ने टीएमसी नेता पर कई राउंड फायरिंग की। उन पर बम भी फेंके गए। इस दौरान कुछ लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर ये घटना घटी है।

    Hero Image
    टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव के बीच कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले में बड़ी घटना घटी है। जगदल इलाके में टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। टीएमसी नेता की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस थाने से 100 मीटर दूर हुई हत्या

    पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। मृतक की पहचान जगदल के वॉर्ड नंबर 12 से टीएमसी के पूर्व अध्यक्ष अशोक शा के रूप में हुई है। जगदल थाने से कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान के सामने खड़े अशोक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। बदमाशों ने टीएमसी नेता पर बम भी फेंके थे।

    हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

    पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अशोक को निकटवर्ती भाटपाड़ा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हमले में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    हत्या के बाद गुस्साए लोगों का प्रदर्शन

    बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त आलोक राजोरिया भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। राजोरिया ने संवाददाताओं को बताया कि हमने जांच शुरू कर दी है। संदिग्धों से पूछताछ शुरू हो चुकी है। हमें इस हत्या में अब तक कोई राजनीतिक संबंध नहीं मिला है। इस हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने जगदल थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। तृणमूल ने हत्या के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, भाजपा ने आरोपों को खारिज किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner