Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोलकाता आकर घूमें तो पता चलेगा', तेलंगाना के सीएम ने शहर को बताया गंदा तो आगबबूला हुई ममता की पार्टी

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 04:31 PM (IST)

    TMC got angry on Telangana CM तेलंगाना के सीएम द्वारा कोलकाता को गंदा शहर बताने की टिप्पणी पर बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने तीखी आलोचना की है। टीएमसी ने इस बयान को असंवेदनशील करार दिया है। टीएमसी ने रेड्डी को कोलकाता की सफाई और विकास को देखने के लिए शहर आने का भी निमंत्रण दिया ताकि वो शहर को देख सकें।

    Hero Image
    TMC got angry on Telangana CM टीएमसी ने तेलंगाना सीएम पर बोला हमला। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, कोलकाता। TMC got angry on Telangana CM तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की कोलकाता को गंदा शहर बताने संबंधी टिप्पणी पर बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तीखी आलोचना करते हुए इसे असंवेदनशील करार दिया है। टीएमसी ने रेड्डी को कोलकाता की सफाई और विकास को देखने के लिए शहर आने का भी निमंत्रण दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदूषण के चलते दिल्ली में रहने पर उठाए सवाल

    हैदराबाद में गुरुवार को एक कार्यक्रम में प्रमुख शहरों में प्रदूषण पर टिप्पणी करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के एक बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली में प्रदूषण के कारण आने से बचते हैं, क्योंकि इस कारण अक्सर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो जाती हैं। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि क्या दिल्ली रहने लायक शहर है।

    कोलकाता को बताया था गंदा शहर

    रेड्डी ने कहा, इसी तरह आपने बेंगलुरू में ट्रैफिक जाम देखा है। आपने चेन्नई में बारिश होने पर नावों के इस्तेमाल की स्थिति देखी है। आप मुंबई में बह जाने की स्थिति देख रहे हैं। मुझे आपको कोलकाता के बारे में बताने की जरूरत नहीं है। स्थिति ऐसी है कि अगर कोलकाता को दुनिया के गंदे शहरों में शामिल किया जाए तो वह पहले स्थान पर होगा।

    टीएमसी ने जताई आपत्ति

    टीएमसी ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। पार्टी प्रवक्ता रिजु दत्ता ने इसे असंवेदनशील बताते हुए कोलकाता की सांस्कृतिक और विकासात्मक प्रगति पर प्रकाश डाला।

    दत्ता ने कहा, रेड्डी की टिप्पणी असंवेदनशील है। कोलकाता उल्लास, आनंद का शहर और भारत की सांस्कृतिक राजधानी है। शहर तेजी से विकसित हो रहा है। मैं सुझाव दूंगा कि वह कुछ समय कोलकाता घूमने के लिए निकालें और खुद देखें कि शहर कितना साफ और सुंदर है। इसी तरह टीएमसी की राज्यसभा सदस्य डोला सेन ने रेड्डी की टिप्पणी को बेबुनियाद बताया।