Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMC प्रत्याशी मनोज घोष ने दर्ज की जीत, डेटोनेटर बरामदगी मामले में NIA ने किया था गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 11 Jul 2023 07:22 PM (IST)

    डेटोनेटर बरामदगी मामले में गिरफ्तार टीएमसी प्रत्याशी मनोज घोष ने बीरभूम जिले के नलहटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत सीट पर जीत हासिल कर ली है। बता दें कि एनआईए ने पिछले साल बीरभूम जिले से 81000 डेटोनेटर (विस्फोटक) की बरामदगी के मामले में घोष को सोमवार को गिरफ्तार किया था। वहीं TMC ने कहा कि घोष की जीत साबित करती है कि जनता का विश्वास बरकरार है।

    Hero Image
    TMC प्रत्याशी मनोज घोष ने दर्ज की जीत, डेटोनेटर बरामदगी मामले में NIA ने किया था गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। डेटोनेटर बरामदगी मामले में गिरफ्तार टीएमसी प्रत्याशी मनोज घोष ने बीरभूम जिले के नलहटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत सीट पर जीत हासिल कर ली है।

    बता दें कि एनआईए ने पिछले साल बीरभूम जिले से 81,000 डेटोनेटर (विस्फोटक) की बरामदगी के मामले में घोष को सोमवार को गिरफ्तार किया था।

    घोष की जीत पर बोली TMC

    टीएमसी का कहना है कि भाजपा और केंद्र सरकार के आग्रह पर केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किए जाने और गिरफ्तार किए जाने के बावजूद, घोष की जीत साबित करती है कि उन्हें क्षेत्र में जनता का विश्वास बरकरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेतृत्व ने किया पलटवार

    हालांकि, जिला भाजपा नेतृत्व का कहना है कि आठ जुलाई को मतदान के दिन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चुनाव संबंधी हिंसा हुई। इस दौरान विपक्षी एजेंटों को मतदान केंद्रों से बाहर निकाल दिया गया था और लोगों को स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अनुमति नहीं दी गई थी। इसी वजह से घोष की जीत हुई है। हालांकि, उनकी जीत का अंतर ज्यादा नहीं है।