बंगाल में जजों पर हमला करने की साजिश? जिला जज को लिखी चिट्ठी, कहा- बदमाशों संग पुलिस की मिलीभगत
दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर सब डिवीजन कोर्ट के जजों ने अपने ऊपर हमले की साजिश का अंदेशा जताया है। आवासीय परिसर के बाहर नकाबपोश व्यक्ति को देखा गया है। तीन जजों ने जिला जज को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है। चिट्ठी में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बदमाशों के साथ पुलिस की मिलीभगत है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। आरजी कर कांड को लेकर मचे घमासान के बीच बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर सब डिवीजन कोर्ट के जजों ने रविवार रात अपने आवासीय क्वार्टर के बाहर एक संदिग्ध नकाबपोश व्यक्ति को घूमते देखे जाने के बाद अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। जान पर खतरे का अंदेशा जताते हुए कोर्ट के तीन वरिष्ठ जजों ने जिला जज को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। इसके बाद जिला जज ने जजों की सुरक्षा को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है।
जजों के पुलिस पर गंभीर आरोप
जजों ने संदेह जताया है कि पॉक्सो से संबंधित मामलों में उनके हाल के न्यायिक आदेशों के बाद उस व्यक्ति का उद्देश्य न्यायपालिका में भय पैदा करने के लिए आवासीय परिसर के बिजली आपूर्ति तार को काटकर हमले की योजना थी। जजों ने शिकायत पत्र में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पत्र में डायमंड हार्बर जिला पुलिस के एक अधिकारी का नाम लेकर आशंका व्यक्त की है कि बदमाशों के साथ पुलिस की मिलीभगत है।
जजों के आवास के बाहर दिखा संदिग्ध
इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को भेजे पत्र में जिला न्यायाधीश शुभ्रदीप मित्रा ने घटना का विस्तार से उल्लेख करते हुए बताया है कि नकाबपोश व्यक्ति को रविवार देर रात जजों के आवासीय परिसर के बाहर घूमते देखा गया और उसने अंदर घुसने की भी कोशिश की। उसकी संदिग्ध गतिविधियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। हालांकि, आवासीय परिसर के सुरक्षाकर्मियों ने उसकी योजना को विफल कर दिया।
पत्र में आरोप लगाया है कि रात में बदमाश को घूमते देख जज द्वारा दो बार स्थानीय थाने के प्रभारी को फोन किए जाने के बाद पुलिस पहुंची। उससे पहले बदमाश मौके से भाग चुका था, जबकि जजों का आवास थाने के काफी नजदीक है। जजों ने यह भी दावा किया कि बदमाश घातक हथियार से लैस थे। तीनों जजों ने शिकायत की है कि उनकी सुरक्षा दांव पर है और वे जिला पुलिस के अधीन सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कानून मंत्री को लिखा पत्र
इधर, इस घटना पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पत्र लिखकर बंगाल में न्यायाधीशों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। साथ ही इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश के आवास को निशाना बनाने की साजिश की गई है, जिसमें पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
वहीं, भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख और बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि बंगाल में न्यायपालिका खतरे में है। बंगाल पुलिस जजों को निशाना बनाना चाहती है। सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
एक हिरासत में
पत्र सामने आने के बाद जिला पुलिस हरकत में आ गई है। एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। पूरी घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं। जजों के आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।