Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल सरकार ने इस बार 103 पूजा पंडालों को विश्व बांग्ला शारद सम्मान देने की घोषणा की

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Oct 2021 03:49 PM (IST)

    Kolkata Durga puja 20201 बेहतरीन पूजा पंडालों को विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2021 से सम्मानित करने की घोषणा की है। कोलकाता सहित राज्यभर के 103 पूजा पंडालों को इस बार विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2021 मिलने जा रहा है।

    Hero Image
    बंगाल सरकार ने इस बार 103 पूजा पंडालों को विश्व बांग्ला शारद सम्मान देने की घोषणा की

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल सरकार ने इस साल भी विभिन्न श्रेणी के तहत बेहतरीन पूजा पंडालों को विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2021 से सम्मानित करने की घोषणा की है। कोलकाता सहित राज्यभर के 103 पूजा पंडालों को इस बार विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2021 मिलने जा रहा है। महाषष्ठी के मौके पर राज्य के सूचना व संस्कृति मंत्री इंद्रनील सेन ने संवाददाता सम्मेलन करके इसकी घोषणा की। इस मौके पर सूचना व संस्कृति विभाग के सचिव शांतनु बोस, डायरेक्टर आफ इंफार्मेशन मित्र चटर्जी, डायरेक्टर आफ कल्चर कौशिक बसाक उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन कोलकाता के अलावा 22 जिलों में सेरा पूजा, सेरा प्रतिमा, सेरा मंडप सहित कई श्रेणी के तहत 301 पूजा कमे​टियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। बता दें कि 2013 से कोलकाता व जिलों के सर्वश्रेष्ठ पूजा कमेटियों को राज्य सरकार सम्मानित करती आ रही है। जानकारी के मुताबिक, 36 पूजा कमेटियों को सेरा सम्मान की घोषणा की गई। इसके अलावा सेरा मंडप, सेरा प्रतिमा, आलोक सज्जा, सेरा सावेकी, सेरा भावना, विशेष पुरस्कार, सेरा परिवेश बांधव, सेरा ढाकेश्री, सेरा विश्व बांग्ला ब्राडिंग, अन्य भावना, सेरा कोविड सचेतनता (स्वास्थ्य विधि), सेरा कोविड वारियर सम्मान शामिल हैं।

    इन्हें सेरा मंडप का सम्मान

    सेरा (सर्वश्रेष्ठ) मंडप के लिए कुम्हारटोली सार्वजनीन, सलीमपुर पल्ली, राजडांगा नव उदय संघ, समाज सेवी, साल्टलेक एफडी ब्लाक को चुना गया। अन्य भावना सम्मान से दमदम भारत चक्र को सम्मानित किया जाएगा। सेरा परिवेश बांधव सम्मान चलताबागान, गोलमाठ भवानीपुर व अन्य शामिल हैं। सेरा कोविड वारियर सम्मान भी इस बार दिया जा रहा है। यह सम्मान अलीपुर बाडीगार्ड लाइंस दुर्गापूजा को मिलेगा।