Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आएगा सच: सौरव गांगुली की बायोपिक में ग्रेग चैपल से जुड़े विवाद पर होंगे कई अहम खुलासे

    सौरव गांगुली की बायोपिक में टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल के साथ उनके विवाद पर कई अहम खुलासे होंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट में दादा के क्रिकेट जीवन की इस महत्वपूर्ण घटना पर प्रमुखता से चल रहा है काम।

    By Priti JhaEdited By: Updated: Thu, 15 Jul 2021 01:12 PM (IST)
    Hero Image
    सौरव गांगुली की बायोपिक में ग्रेग चैपल से जुड़े विवाद पर होंगे कई अहम खुलासे

    विशाल श्रेष्ठ, कोलकाता। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व मौजूदा बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली की बायोपिक में टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल के साथ उनके विवाद पर कई अहम खुलासे होंगे। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म की स्क्रिप्ट में सौरव के क्रिकेट जीवन की इस महत्वपूर्ण घटना पर प्रमुखता से काम चल रहा है। इसे लेकर आने वाले दिनों में सौरव के साथ कई दफे बातचीत भी की जाएगी। यह भी पता चला है कि फिल्म के टाइटल के तौर पर 'सौरव', 'दादा' और प्रिंस ऑफ कलकत्ता' जैसे नामों पर विचार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद पर दूंगा अपना वर्जन : संबरन

    1996 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में सौरव के चयन के समय पूर्वी क्षेत्र से राष्ट्रीय चयनकर्ता रहे संबरन बनर्जी ने कहा-'सौरव-चैपल प्रकरण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बडे़ विवादों में से एक है। फिल्म में इसे प्रमुखता से दिखाया जाना तय है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से मुझसे संपर्क किया गया है। फिल्म में मेरा रोल मुझसे खुद करने का अनुरोध किया गया है। सौरव-चैपल विवाद को लेकर मुझसे जब भी मेरा वर्जन देने को कहा जाएगा तो मैं जरूर दूंगा।'

    सौरव को बेहद करीब से जानने वाले बंगाल के पूर्व क्रिकेटर व ईडन गार्डेंस स्टेडियम के क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने कहा-'सौरव- चैपल विवाद को लेकर बहुत सी कहानियां हैं, जिसकी वजह से भ्रम की स्थिति भी पैदा हुई है। बायोपिक बनने से खरा सच सामने आएगा।'

    कोलकाता की सड़कों से देश की संसद तक हुआ था हंगामा

    गौरतलब है कि 2005 में शुरू हुए इस विवाद के कारण सौरव को न सिर्फ अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी थी, बल्कि वे टीम से भी बाहर हो गए थे। इसे लेकर कोलकाता की सड़कों से लेकर देश की संसद तक में हंगामा हुआ था। हालांकि, बाद में दादा ने दमदार तरीके से टीम में वापसी की थी। चैपल की तरफ से बीसीसीआइ को किया गया मेल, (जो लीक हो गया था) भी काफी विवादों में रहा था। चैपल ने उसमें सौरव को शारीरिक व मानसिक रूप से अनफिट बताते हुए कहा था कि वे जोर-जबरदस्ती कप्तान बने रहने पर आमादा हैं। चैपल ने सौरव को कप्तानी छोड़कर बल्लेबाजी पर ध्यान देने की भी नसीहत दे डाली थी।

    सौरव के समर्थन से ही चैपल बने थे टीम इंडिया के कोच

    गौर करने वाली बात यह है कि सौरव के समर्थन से ही चैपल टीम इंडिया के कोच बने थे। उस समय कोच की दौड़ में मोहिंदर अमरनाथ, टॉम मूडी, डेव व्हाटमोर और डेसमंस हेंस जैसे दिग्गज थे। बायोपिक में सौरव के किरदार में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर नजर आ सकते हैं। 200 से 250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस फिल्म में सौरव के लॉर्ड्स टेस्ट में शतकीय पदार्पण से लेकर बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने तक के सफर को दर्शाया जाएगा।

    सौरव के किरदार के लिए पहले अभिनेता ऋतिक रोशन के नाम पर काफी चर्चा हुई थी, लेकिन रणबीर कपूर सौरव की पहली पसंद बताए जा रहे हैं। फिल्म का हिंदी में पूरी तरह कमर्शियल तरीके से निर्माण होगा। प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। उसके खत्म होने पर शूटिंग शुरू होगी। गौरतलब है कि इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर व टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन व महेंद्र सिंह धोनी पर बायोपिक बन चुकी है।

    भारत को पहली बार 50 ओवरों का विश्व कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव पर भी बायोपिक तैयार है। रणवीर सिंह अभिनीत इस फिल्म को कोरोना महामारी की वजह से अब तक प्रदर्शित नहीं किया जा सका है। वहीं मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी महिला क्रिकेटरों पर भी बायोपिक बन रही है।