Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    West Bengal: पहले बैशाख पर पश्चिम बंगाल दिवस मनाने में कोई बाधा नहीं है, चुनाव आयोग ने दी इजाजत; लेकिन लगाईं कुछ शर्तें

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 04:49 AM (IST)

    आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने में किसी को कोई बाधा नहीं है लेकिन केवल सरकारी अधिकारी ही उन आयोजनों का आयोजन या संचालन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में कोई और शामिल नहीं हो सकता। आयोग ने पहले बैशाख पर आम लोगों को शुभकामनाएं देने वाले विज्ञापनों पर भी प्रतिबंध की घोषणा की है।

    Hero Image
    पहले बैशाख पर पश्चिम बंगाल दिवस मनाने में कोई बाधा नहीं है- चुनाव आयोग

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार द्वारा पहले बैसाख पर पश्चिम बंगाल दिवस कार्यक्रम मनाने में कोई बाधा नहीं है। राज्य सचिवालय नवान्न ने आयोग से आचार संहिता के कारण यह दिन मनाने की अपील की थी। आयोग ने इसकी इजाजत दे दी है। हालांकि, आयोग द्वारा कुछ प्रतिबंध और शर्तें लगाई गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में भाग लेने में किसी को कोई बाधा नहीं

    आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने में किसी को कोई बाधा नहीं है, लेकिन केवल सरकारी अधिकारी ही उन आयोजनों का आयोजन या संचालन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में कोई और शामिल नहीं हो सकता।

    किसी नेता की फोटो नहीं दी जा सकती

    आयोग ने पहले बैशाख पर आम लोगों को शुभकामनाएं देने वाले विज्ञापनों पर भी प्रतिबंध की घोषणा की है। आयोग ने राज्य से कहा कि विज्ञापन देने पर कोई रोक नहीं है। हालांकि, उस विज्ञापन में किसी भी राजनीतिक नेता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। किसी नेता की फोटो नहीं दी जा सकती।

    आयोग ने सरकारी विज्ञापनों को लेकर लगाई शर्त

    आयोग ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल दिवस से जुड़े सरकारी विज्ञापनों में किसी भी नेता-नेता के संदेश का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। पिछले अगस्त में, पूर्व सांसद सुगत बोस की अध्यक्षता वाली पश्चिम बंगाल दिवस निर्धारण समिति ने राज्य सरकार को पहले बैसाख पर पश्चिम बंगाल दिवस के रूप में मनाने की सिफारिश की थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार ने उस सिफारिश को स्वीकार करते हुए पिछले साल सात सितंबर को विधानसभा में विधेयक पारित किया था।