बंगाल के सरकारी स्कूलों का यूनीफार्म होगा अब नीला-सफेद, लगेगा 'विश्व बांग्ला' का लोगो भी
छात्रों की शर्ट का रंग सफेद व पैंट का नीला होगा छात्राओं को नीले-सफेद रंग की सलवार-कमीज व इन्हीं रंगों की साड़ी प्रदान की जाएगी। शर्ट की जेब पर विश्व बांग्ला का लोगो होगा जो कि बंगाल सरकार का ब्रांड लोगो है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के सरकारी स्कूलों का यूनीफार्म अब नीले-सफेद रंग का होगा और उसमें 'विश्व बांग्ला' का लोगो भी रहेगा। राज्य सरकार की तरफ से रविवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक छात्रों को सरकार की तरफ से जो यूनीफार्म दी जाती है, उसमें अब शर्ट का रंग सफेद व पैंट का नीला होगा। शर्ट की जेब पर 'विश्व बांग्ला' का लोगो होगा, जो कि बंगाल सरकार का ब्रांड लोगो है। इसी तरह छात्राओं को नीले-सफेद रंग की सलवार-कमीज व इन्हीं रंगों की साड़ी प्रदान की जाएगी। इनमें भी विश्व बांग्ला का लोगो होगा।
सरकार के इस कदम का कई शिक्षक संगठनों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि बंगाल की शिक्षा संस्कृति में दखलंदाजी करने की कोशिश की जा रही है और व्यक्तिगत पसंद थोपी जा रही है। इसका तीव्र विरोध किया जाएगा। बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने इसपर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि बंगाल में ऐसे बहुत से सरकारी स्कूल हैं, जो 100 साल से भी ज्यादा पुराने हैं। उनका अपना एक विशेष यूनीफार्म है। उन स्कूलों की उससे एक अलग पहचान है, एक अलग विरासत है। सरकार उसे नष्ट करने की कोशिश कर रही है।
मजुमदार ने आगे कहा कि विश्व बांग्ला कुछ साल पहले तक किसी की व्यक्तिगत संपत्ति हुआ करती थी, जिसे बाद में सरकार को हस्तांतरित किया गया। सरकार इस तरह से किसी पर अपनी पसंद नहीं थोप सकती। इसका कड़ा प्रतिवाद किया जाएगा।
इस पर राज्य सरकार का लोगो बिस्वा बांग्ला भी होगा। एक नोटिस में कहा गया है कि एमएसएमई के तहत आने वाले स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) निर्दिष्ट रंगों की यूनीफॉर्म, लोगो, स्कूल बैग और जूते तैयार करेंगे। एक अधिकारी के अनुसार एसएचजी द्वारा निर्दिष्ट मानदंडों, रंग और डिजाइन के अनुसार यूनीफॉर्म, बैग और जूते का निर्माण पूरा होने के बाद इन्हें लागू किया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, लड़कों और लड़कियों के लिए वर्दी ऐसी होगी- लड़कों के लिए, एक सफेद शर्ट और गहरे नीले रंग की पैंट और लड़कियों के लिए स्कूल सफेद शर्ट, नेवी-ब्लू ट्यूनिक फ्रॉक और/या व्हाइट/नेवी ब्लू सलवार-कमीज में से चुनाव कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।