बांग्लादेश हिंदुओं पर हो रहे हमले से गुस्से में पूर्व राज्यपाल, बुद्धिजीवियों की चुप्पी पर उठाया सवाल
Bangladesh Protests बांग्लादेश में व्याप्त हिंसा के बीच हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता तथागत राय ने बुद्धिजीवियों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। मोमबत्ती लेकर जुलूस निकालने वाले (अभिनेता) कौशिक सेन (अभिनेत्री व फिल्म निर्देशक) अपर्णा सेन व (चित्रकार) शुभप्रसन्न जैसे बुद्धिजीवी खामोश क्यों हैं?

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता तथागत राय (Tathagata Roy) ने बांग्लादेश में व्याप्त हिंसा के बीच हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर बुद्धिजीवियों के एक वर्ग की चुप्पी पर सवाल उठाया है।
गहरी नींद में सो रहे बुद्धिजीवीः तथागत राय
त्रिपुरा व मेघालय के राज्यपाल रह चुके तथागत ने एक्स पर लिखा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। मोमबत्ती लेकर जुलूस निकालने वाले (अभिनेता) कौशिक सेन, (अभिनेत्री व फिल्म निर्देशक) अपर्णा सेन व (चित्रकार) शुभप्रसन्न जैसे बुद्धिजीवी खामोश क्यों हैं? वे उनकी सुरक्षा के लिए आवाज क्यों नहीं उठा रहे? दरअसल वे गहरी नींद सो रहे हैं। बांग्लादेश में सैकड़ों हिंदू परिवारों पर हमले हुए हैं। उनके घरों में तोडफ़ोड़ व आगजनी की गई हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।