TMC नहीं कर रही विधानसभा संचालन में लोकतांत्रिक मानदंडों का पालन, सुवेंदु अधिकारी ने CM बनर्जी पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को राज्य सरकार पर विधानसभा के संचालन में लोकतांत्रिक मानदंडों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र 24 जुलाई से विपक्ष से बिना किसी परामर्श के मनमौजी तरीके से बुलाया गया था और सरकार इसको इसी सप्ताह समाप्त करने की योजना बना रही है।

कोलकाता, पीटीआई। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को राज्य सरकार पर विधानसभा के संचालन में लोकतांत्रिक मानदंडों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र 24 जुलाई से विपक्ष से बिना किसी परामर्श के मनमौजी तरीके से बुलाया गया था और सरकार इसको इसी सप्ताह समाप्त करने की योजना बना रही है।
सीएम करना चाहती हैं सदन को स्थगितः अधिकारी
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस राज्य विधानसभा के संचालन में लोकतांत्रिक मानदंडों का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि ग्रामीण चुनाव के मामले कलकत्ता उच्च न्यायालय में लंबित है, जिसके कारण नतीजों की अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं कि 16 अगस्त तक पंचायत बोर्ड का गठन हो जाना चाहिए और इसलिए वह प्रक्रिया शुरू करने के लिए सदन को स्थगित करना चाहती हैं।
अधिकारी ने की मानसून सत्र को बढ़ाने की मांग
उन्होंने कहा कि यह पूरी कवायद असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है। उन्होंने टीएमसी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी सरकार पश्चिम बंगाल में विधानसभा से सचिवालय तक सब कुछ इसी तरह चलाती है। इस दौरान उन्होंने विधानसभा के मानसून सत्र को कुछ और समय के लिए बढ़ाने की मांग की है।
तापस रॉय ने भाजपा पर साधा निशाना
वहीं, टीएमसी विधायक तापस रॉय ने भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्र शुरू होने से पहले अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सुवेंदु अधिकारी शामिल नहीं हुए और विचार-विमर्श में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने भाजपा पर सिर्फ आरोप लगाने का दावा किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।