बीते जमाने की मशहूर बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सुप्रिया देवी का निधन
जागरण संवाददाता, कोलकाता : बीते जमाने की मशहूर बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सुप्रिया देवी का शुक्रवा
जागरण संवाददाता, कोलकाता : बीते जमाने की मशहूर बांग्ला फिल्म अभिनेत्री सुप्रिया देवी का शुक्रवार प्रात: महानगर स्थित उनके निवास स्थल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व टालीवुड ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। शुक्रवार को ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ केवड़ातल्ला श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। 85 वर्षीया सुप्रिया देवी अपने पीछे पुत्री व नाती छोड़ गई हैं। उनके पार्थिव शरीर को आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए शुक्रवार दोपहर तीन घंटे के लिए रवींद्र सदन में रखा गया था, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास, सूचना एवं संस्कृति मंत्री इंद्रनील सेन व बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रसेनजीत चटर्जी मौजूद थे। वहां से उनके पार्थिव शरीर को शाम के करीब 6 बजे फूलों से सजाए गए वाहन में केवड़ातल्ला श्मशान घाट ले जाया गया। मुख्यमंत्री व उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य स बांग्ला फिल्म जगत से जुड़े लोग 5 किलोमीटर की उनकी अंतिम यात्रा में पैदल शामिल हुए। श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा-'बंगाल की किवंदंती अभिनेत्री सुप्रिया देवी को बांग्ला सिनेमा में उनके 50 वर्षों से भी अधिक समय तक योगदान के लिए जाना जाता है।'
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा-''बंगाल की किंवदंती अभिनेत्री सुप्रिया चौधरी (देवी) के निधन से बहुत दुखी हूं। हम उन्हें उनकी फिल्मों के माध्यम से याद करेंगे। उनके परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।'
उनकी समकालीन अभिनेत्री सावित्री चट्टोपाध्याय ने कहा-'मुझे उनके निधन की खबर पर विश्वास नहीं हो रहा। मेरी उनसे नियमित रूप से टेलीफोन पर बातचीत होती थी।'
अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी ने ट्वीट कर कहा-'सुप्रिया देवी अचानक हमें छोड़कर चली गईं। बहुत दुख हो रहा है। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा-'वह मां जैसी थीं। मैं उनके जैसी बड़ी हस्ती के बारे में कहने के लिए बहुत छोटी कलाकार हूं।' गौरतलब है कि सुप्रिया देवी को केंद्र सरकार की ओर से पद्मश्री एवं बंगाल सरकार की ओर से बंग विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बसु परिवार, मेघे ढाकार तारा, सोनार हरिण, संन्यासी राजा, चौरंगी समेत कई यादगार फिल्मों में अपनी अदाकारी की छाप बिखेरी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।