Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moharram in Kolkata मोहर्रम पर कोलकाता तथा आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ताजिया जुलूस

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2019 02:03 PM (IST)

    Moharram in Kolkata मोहर्रम पर कोलकाता तथा आसपास के जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आज राज्य के विभिन्न भागों में मातम का त्योहार मोहर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Moharram in Kolkata मोहर्रम पर कोलकाता तथा आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ताजिया जुलूस

    कोलकाता, जेएनएन। मोहर्रम पर कोलकाता तथा आसपास के जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आज राज्य के विभिन्न भागों में मातम का त्योहार मोहर्रम मनाया जाएगा। इसे लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त तेज हैं, वहीं अखाड़ों की ओर से निकाले जाने वाले जुलूसों पर भी शासन की पैनी नजर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोजकों को सरकारी दिशा-निर्देश के अनुपालन की सख्त हिदायत दी गई है। शाम तक अखाड़ों के जुलूस के विभिन्न अंचलों के परिक्रमा की संभावना है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने मोहर्रम के जुलूस के मद्देनजर शहर और प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं। उनकी तैनाती खासतौर पर मसजिदों के पास और उन सड़कों पर होगी, जहां से जुलूस को गुजरना है ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो। मोहर्रम जुलूस को लेकर कुछ सड़कों पर यातायात की आवाजाही पर बंद रही। यातायात के लिए मार्ग में बदलाव किया गया और जुलूस के साथ पुलिस तैनात है। 

    कोलकाता पुलिस मोहर्रम के जुलूस को लेकर किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है। विभिन्न इमामबाड़ा व मस्जिदों को बड़े-बड़े झंडे से सजाया गया है। कई कलाकारों ने ताजिया को सजाया है। शहर के मुस्लिम बहुल इलाके में चहल-पहल बढ़ गयी है। मुहर्रम के पाक अवसर पर विशाल ताजिया निकाल कर युवकों द्वारा आश्चर्यजनक खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा।

    मुहर्रम कमेटी के लोगों ने बताया की यह एक त्यौहार नहीं है। यह मजहब के लिए शहीद हुए लोगों की याद में मातम का दिन होता है। उन शहीदों की याद में एक शहादत का दिन होता है, जो अपने मजहब व क़ौम, व उसूलो  के लिए कुर्बान हो गये थे।