Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: आरआरबी परीक्षा के लिए शालीमार-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा दक्षिण पूर्व रेलवे

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 12:38 PM (IST)

    कई उम्मीदवारों द्वारा अपने आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा केंद्रों के गृह नगरों से दूर होने का मुद्दा उठाने के बादभारतीय रेलवे ने पिछले महीने नौ और 10 मई को आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भी देशभर में 65 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई थी।

    Hero Image
    आरआरबी परीक्षा के लिए शालीमार-शिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा दक्षिण पूर्व रेलवे

    कोलकाता, जागरण संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हावड़ा के शालीमार से सिकंदराबाद के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दपूरे से की ओर से मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को विशेष ट्रेनों के किराए का भुगतान करना होगा और इसमें कोई रियायत नहीं दी जाएगी। इसमें बताया गया कि 08005 शालीमार- सिकंदराबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन 11 जून को छह सुबह बजे शालीमार स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन 11.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी में 08006 सिकंदराबाद-शालीमार परीक्षा स्पेशल 14 जनू को दोपहर ढाई बजे सिकंदराबाद से खुलेगी और 15 जून को रात 9.20 बजे शालीमार पहुंचेगी। एक एसी टू टियर, एक एसी थ्री टियर, 11 शयनयान श्रेणी और पांच सामान्य द्वितीय श्रेणी डिब्बों वाली इस ट्रेन का ठहराव रास्ते में संतरागाछी, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, बहरमपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, राजमुंदरी, विजयवाड़ा और गुंटूर में होगा।

    बता दें कि इससे पहले कई उम्मीदवारों द्वारा अपने आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा केंद्रों के अपने गृह नगरों से दूर होने का मुद्दा उठाने के बाद, भारतीय रेलवे ने पिछले महीने नौ और 10 मई को आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भी देशभर में 65 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई थी।

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हावड़ा के शालीमार से सिकंदराबाद के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से अधिकांश ट्रेनें आठ मई को चली थीं, ताकि विद्यार्थियों को सुबह उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और फिर परीक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें घर जाने में मदद मिल सके। इधर, अधिकारियों ने कहा कि विद्यार्थियों को विशेष ट्रेनों के किराए का भुगतान करना होगा और इसमें कोई रियायत नहीं दी जाएगी।