आखिरी वक्त में बंगाल क्रिकेट संघ के चुनाव से हटे सौरव गांगुली, बड़े भाई स्नेहाशीष का अगला अध्यक्ष बनना तय
बीसीसीआइ के अध्यक्ष पद से छुट्टी होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद का चुनाव लडऩे का ऐलान कि ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बीसीसीआइ के अध्यक्ष पद से छुट्टी होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद का चुनाव लडऩे का ऐलान किया था लेकिन आखिरी वक्त में वे पीछे हट गए। चुनाव लडऩे के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख रविवार की थी लेकिन सौरव ने नामांकन नहीं भरा। चूंकि विरोधी खेमे से भी किसी ने नामांकन नहीं भरा इसलिए 31 अक्टूबर को होने वाले कैब की वार्षिक आम बैठक में अब चुनाव के बदले चयन के जरिए नई कमेटी का गठन होगा।
अमलेंदु बिश्वास का उपाध्यक्ष बनना तय
जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक सौरव के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली को कैब का अगला अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है, जो इससे पहले कैब के सचिव के पद पर थे। इसी तरह अमलेंदु बिश्वास का उपाध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। देवब्रत दास संयुक्त सचिव, नरेश ओझा सचिव व प्रबीर चटर्जी कोषाध्यक्ष का पदभार संभालेंगे।
सौरव के हटने की वजह अभी तक साफ नहीं
सौरव के हटने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि निजी कारणों से उन्होंने यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने से पहले सौरव कैब के अध्यक्ष ही थे। उन्होंने तीन साल तक यह पदभार संभाला था। उनके बाद अभिषेक डालमिया कैब अध्यक्ष बने थे, जो बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया के पुत्र हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।