सौरव गांगुली ने किया बीएनआर इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का उद्घाटन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व वर्तमान में बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय के गार्डेनरीच परिसर में बीएनआर इंडोर स्पोटर््स कांप्लेक्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी सहित अन्य गणमान्य माैजूद रहें।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व वर्तमान में बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय के गार्डेनरीच परिसर में बीएनआर इंडोर स्पोटर््स कांप्लेक्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी, प्रधान वित्तीय सलाहकार व दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा, बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहाशीष गांगुली व संयुक्त सचिव देबब्रत दास समेत अन्य विशिष्ट जन मौजूद थे।
बीएनआर इंडोर कांप्लेक्स में मिलेंगी यह सुविधाएं
साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन बीएनआर रिक्रिएशन क्लब का नया अवतार है, जो 1956 में दक्षिण पूर्व रेलवे के गठन के साथ अस्तित्व में आया था। बीएनआर रिक्रिएशन क्लब क्रिकेट एसोसिएशन बंगाल क्रिकेट संघ से संबद्ध है। बीएनआर इंडोर कांप्लेक्स में सभी जिम्नास्टिक उपकरण (वाल्ट, ओरिजेंटल बार, पैरेलल बार्स, पामेल हार्स, रोमन रिंग्स और फ्लोर एक्सरसाइज), तीन बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस की सुविधा और आधुनिक जिम्नैजियम की सुविधा है। इसके दिग्गज खिलाडिय़ों में लेस्ली क्लाउडियस (हाकी), मेवालाल, अरुण घोष व बलराम (फुटबाल), एमएस धोनी (क्रिकेट) और आरती साहा (तैराक) जैसे नाम शामिल हैं। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सौरव गांगुली ने इसके निर्माण के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन की प्रशंसा की और देश में खेलों को बढ़ावा देने में रेलवे की भूमिका की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।