Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फेंसिडिल कफ सिरप की तस्करी, BSF ने महिला तस्कर को पकड़ा

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 09:56 AM (IST)

    भारत-बांलादेश सीमा पर स्थित सीमा चौकी-अंगरैल इलाके से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक महिला तस्कर को 44 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप की तस्करी करते हुए पकड़ा है। वह भारत से बांग्लादेश में अवैध तरीके से पार कराने की कोशिश कर रही थी।

    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फेंसिडिल कफ सिरप की तस्करी

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान में बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले मे भारत-बांलादेश सीमा पर स्थित सीमा चौकी-अंगरैल इलाके से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक महिला तस्कर को 44 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप की तस्करी करते हुए पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     फेंसिडिल बोतलों को वह भारत से बांग्लादेश में अवैध तरीके से पार कराने की कोशिश कर रही थी। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की ओर से एक बयान में बताया गया, 20 मई को एक खुफिया सूचना के आधार पर, सीमा चौकी अंगरैल, 158 वाहिनी, सेक्टर कोलकाता ने पेट्रोलिंग पार्टी और त्वरित प्रतिक्रिया दल को सतर्क कर दिया। कंपनी कमांडर ने उसी समय एक स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना के मुताबिक घात लगाकर बैठा दिया। शाम लगभग सात बजे पेट्रोलिंग पार्टी ने एक संग्दिध महिला की गतिविधि को देखा जिसके हाथ में एक प्लास्टिक का थैला था और शिशुठाला गांव की ओर से आ रही थी। पेट्रोलिंग पार्टी ने महिला को रोककर उसकी तलाशी ली। इसमें महिला के पास से 44 फेंसिडिल की बोतलें बरामद की गई।

     प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान रिंकू मंडल, गांव- अंगरैल, थाना- गायघाटा, जिला- उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल के रूप में बताई। छह महीनों से फेंसिडिल की तस्करी में लिप्त होने की बात स्वीकारीमहिला ने खुलासा किया कि वह पिछले छह महीनों से फेंसिडिल की तस्करी कर रही है। उन्होंने अपनी एक अन्य साथी सुहाशीनी मिस्त्री, पति- धीमान मिस्त्री, गांव- अंगरैल के नाम का भी खुलासा किया, जो फेंसिडिल की तस्करी में लिप्त है। महिला ने बताया कि वह फेंसिडिल को एक जगह से दूसरी जगह अपने कपड़ों में छिपाकर या प्लास्टिक के थैले में ले जाती है। वह मानिक मंडल (पिता– नीरज मंडल, गांव– अंगरैल) से फेंसिडिल की बोतलें लेती है। उसने यह भी बताया कि वह छोटी-छोटी मात्रा में फेंसिडिल को अपने घर में जमा करती है। यहां से अज्ञात बांग्लादेशी नागरिक फेंसिडिल को अवैध तरीके से सीमा पार कर बांग्लादेश ले जाते है। महिला ने बताया कि उसे प्रति 50 फेंसिडिल पार करवाने पर 500 रुपये मिलता है। पकड़ी गई महिला को फेंसिडिल के साथ पुलिस स्टेशन गायघाटा को सौंप दिया गया है।

     इधर, सुरेंद्र कुमार, कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर, 158 वाहिनी ने अपने जवानों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह केवल ड्यूटी पर उनके जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सकता है।