Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन का स्मार्ट कार्ड अगस्त से, साइज होगा एटीएम कार्ड की तरह

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2022 12:13 PM (IST)

    पूरे पश्चिम बंगाल के लिए एक ही यूनिट रहेगी जहां से ये स्मार्ट कार्ड डिस्पैच किये जायेंगे।2020 में ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड देना बंद कर दिया गया था। इसक ...और पढ़ें

    Hero Image
    West Bengal: ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन का स्मार्ट कार्ड अगस्त से, साइज होगा एटीएम कार्ड की तरह

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। अब राज्य सरकार का परिवहन विभाग एक पहल करने जा रहा है जिसके तहत लाेगों को ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के स्मार्ट कार्ड मिलेंगे। परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के कार्ड अलग-अलग जिलों में अलग – अलग तरीके से निकाले जाते थे, लेकिन अब क्यूआर बेस्ड स्मार्ट कार्ड की शुरुआत की जा रही है। इससे परिवहन विभाग अब सीधे तौर पर जुड़ेगा जबकि पहले ऐसा नहीं था।सूत्रों के अनुसार, इसके लिए टेंडर फ्लोट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, वर्ष 2020 में ड्राइविंग लाइसेंस का कार्ड देना बंद कर दिया गया था। इसका कारण था कि अलग-अलग जिलों से अलग-अलग प्रकार के कार्ड बनाये जाते थे, ऐसे में कार्ड की गुणवत्ता भी अलग रहती थी। हालांकि जिलों में अब भी कार्ड दिये जाते हैं, लेकिन कोलकाता में मार्च 2020 से यह बंद कर दिया गया है।

    साइज में होगा एटीएम कार्ड की तरह :

    परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नये क्यूआर बेस्ड स्मार्ट कार्ड का साइज एटीएम कार्ड की तरह होगा। एक एटीएम कार्ड का साइज लगभग 85.60एमएम × 53.98एमएम (3.370 इंच× 2.125 इंच) होता है। ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन दोनों ही कार्ड के साइज एक तरह के होंगे।बताया गया कि नया स्मार्ट कार्ड सिल्वर अथवा सफेद रंग का होगा। ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन दोनों ही स्मार्ट कार्ड के रंग एक समान होंगे।

    पूरे पश्चिम बंगाल के लिए होगी एक यूनिट :

    जानकारी के अनुसार, पूरे पश्चिम बंगाल के लिए एक ही यूनिट रहेगी जहां से ये स्मार्ट कार्ड डिस्पैच किये जायेंगे। मौजूदा समय में कोलकाता में कार्ड बंद है और मोबाइल पर ही लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के पेपर आ जाते हैं। काफी लोग इन पेपर्स के कार्ड बनवा लेते हैं, इनमें लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारियां तो सही रहती हैं, लेकिन कार्ड का परिवहन विभाग से कोई लेना-देना नहीं रहता। हालांकि अब अगस्त महीने से परिवहन विभाग की ओर से ही स्मार्ट कार्ड दिये जायेंगे। इसके लिए वेंडरों की नियुक्ति भी की जा सकती है। जिलों में अब भी कार्ड का प्रचलन है, लेकिन नयी व्यवस्था चालू होने पर जिलों में भी कोलकाता की सेंट्रलाइज्ड यूनिट से ही कार्ड पोस्ट के माध्यम से भेजे जायेंगे।