Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गायक अजीत कुमार ने अपने पहले ही गाने से जीता सबका दिल

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jul 2022 07:01 PM (IST)

    गायक अजीत कुमार ने अपने पहले ही गाने ये मंजिलें से सबका दिल जीत लिया है। यूट्यूब पर रिलीज हुआ यह गाना संगीतप्रेमियों को काफी पसंद आ रहा है। गाने के बोल अजीत कुमार ने ही लिखे हैं और इसे संगीत से भी उन्होंने ही सजाया है।

    Hero Image
    कोलकाता के गायक गायक अजीत कुमार की तस्‍वीर।

    कोलकाता, जागरण संवाददाता। गायक अजीत कुमार ने अपने पहले ही गाने 'ये मंजिलें' से सबका दिल जीत लिया है। यूट्यूब पर रिलीज हुआ यह गाना संगीतप्रेमियों को काफी पसंद आ रहा है। गाने के बोल अजीत कुमार ने ही लिखे हैं और इसे संगीत से भी उन्होंने ही सजाया है। इसके म्यूजिक वीडियो का निर्देशन जी. पांचाल ने किया है। म्यूजिक वीडियो को एडोरेबल म्यूजिक कंपनी ने लांच किया है। 31 साल के अजीत कुमार ने कहा-'मेरी बचपन से ही संगीत में दिलचस्पी रही है और मैं इसी क्षेत्र में आगे बढऩा चाहता हूं। मेरे गाने को जिस तरह से सराहा जा रहा है, उससे काफी खुश हूं। यह मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा देगा। आगे प्लेबैक सिंगिंग करने की  महत्वाकांक्षा है। मैं हर तरह के गाने गाना चाहता हूं। परिवार का मुझे हमेशा पूरा समर्थन मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन में शिव आराधना को इंद्रजीत का नया भजन

    सावन के पवित्र महीने में मशहूर भोजपुरी गायक इंद्रजीत ठाकुर गोलु कर्णप्रिय शिव भजन लेकर आए हैं। 'महादेव महाकाल' शीर्षक वाले इस शिव भजन को प्रसाद फिल्म्स के बैनर तले जारी किया गया है। इसके म्यूजिक वीडियो के निर्माता प्रदीप प्रसाद हैं व निर्देशन प्रेम प्रसाद ने किया है। संगीत अक्षत सिंह का है और भजन को राजू रसीला ने लिखा है। इसकी रिकार्डिंग प्रसाद फिल्म्स (कोलकाता) में हुई है। इंद्रजीत इससे पहले बहुत से टीवी शो और म्यूजिम एलबम में काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा-'सावन महीने में शिवभक्तों के लिए उन्होंने यह भजन प्रस्तुत किया है। इसे यूट्यूब पर जारी किया जा चुका है और यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसके म्यूजिक वीडियो में मैंने अभिनय भी किया है। सावन में मेरे अभी दो और गीत आने वाले हैं। उम्मीद है कि लोग उन्हें भी काफी पसंद करेंगे। सावन के पवित्र महीने में बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर जाकर कावड़ियों के बीच भजन प्रस्तुत करने का भी इस बार मेरा कार्यक्रम है।