Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल के अंत में शुरू होगी सौरव गांगुली की बायोपिक की शूटिंग, फिल्म के लिए क्रिकेटर ने निर्देशक से की मुलाकात

    सौरव गांगुली की बायोपिक की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो सकती है। इस बीच सौरव गांगुली ने फिल्म के निर्देशक लव रंजन से मुलाकात की। हालांकि अभी फिल्म के अभिनेता के नाम पर मुहर नहीं लगी है।

    By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 27 May 2023 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    फिल्म के निर्देशक लव रंजन ने की 'दादा' से की मुलाकात

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली की बायोपिक की शूटिंग जल्द शुरू होगी। इस फिल्म की काफी पहले ही घोषणा हो चुकी है। 2021 में खुद सौरव ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट साझा कर जानकारी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल के अंत में शुरू होगी शूटिंग

    सौरव गांगुली ने साल 2021 में जानकारी दी थी कि उनकी बायोपिक का निर्माण लव फिल्म्स के बैनर तले किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बायोपिक की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी। निर्माता अंकुर गर्ग और फिल्म निर्देशक लव रंजन ने इस बाबत शुक्रवार को सौरव के कोलकाता के बेहला स्थित घर आकर उनसे मुलाकात की थी।

    उनके बीच फिल्म को लेकर चर्चा हुई। सौरव से बातचीत कर उनके जीवन की विभिन्न घटनाओं को रिकॉर्ड किया है। सौरव की पत्नी डोना गांगुली और उनके करीबियों से भी बातचीत की गई है।

    एक्टर के नाम पर नहीं लगी मुहर

    सूत्रों ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है। इसमें सौरव के जीवन से जुड़ीं कुछ अनसुनी और रोचक कहानियां शामिल हैं। बायोपिक में सौरव के किरदार के लिए अभिनेता रणबीर कपूर का नाम सामने आ रहा था।

    हालांकि, रणबीर पहले ही कह चुके हैं कि उनसे फिल्म के लिए किसी ने संपर्क नहीं किया है। उसके बाद आयुष्मान खुराना का नाम भी सामने आया, हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर किसी के नाम की घोषणा नहीं हुई है।

    पहले भी कई क्रिकेटरों पर बनी बायोपिक

    जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म का बजट काफी बड़ा होने वाला है। सौरव गांगुली से पहले कई क्रिकेटरों की बायोपिक बन चुकी हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी, मिताली राज इत्यादि शामिल हैं।