Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajya Sabha Election: भाजपा ने शमिक भट्टाचार्य को बनाया बंगाल से राज्यसभा प्रत्याशी, अभी निभा रहे थे राज्य के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी

    पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए इस महीने चुनाव होने हैं जो अप्रैल में खाली होने वाली हैं। साथ ही देश के बाकी हिस्सों की 51 अन्य सीटों के लिए भी चुनाव होंगे। भाजपा ने पश्चिम बंगाल से शमिक भट्टाचार्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। अभी शमिक भट्टाचार्य राज्य के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

    By Jagran News Edited By: Jeet KumarUpdated: Sun, 11 Feb 2024 10:01 PM (IST)
    Hero Image
    भाजपा ने शमिक भट्टाचार्य को बनाया बंगाल से राज्यसभा प्रत्याशी

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी रविवार को बंगाल में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी। पार्टी ने बंगाल से शमिक भट्टाचार्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। काफी समय से प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे भट्टाचार्य 2014 में उत्तर 24 परगना जिले की बशीरहाट दक्षिण सीट से एक बार विधानसभा उपचुनाव भी जीत चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित

    बंगाल में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए इस महीने चुनाव होने हैं, जो अप्रैल में खाली होने वाली हैं। साथ ही देश के बाकी हिस्सों की 51 अन्य सीटों के लिए भी चुनाव होंगे। बंगाल विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के आधार पर पांच में चार सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की और एक सीट पर विपक्षी भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है। इधर, उम्मीदवार बनाए जाने पर भट्टाचार्य ने पार्टी, संगठन व केंद्रीय नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता जताई है।

    उन्होंने बंगाल के लोगों का भी आभार जताया और कहा कि वे राज्य व दल के प्रतिनिधि के तौर पर जनता के लिए काम करेंगे। भट्टाचार्य ने उन दिनों को याद किया कि कैसे वाममोर्चा शासनकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कहते थे कि जिस पार्टी (भाजपा) का यहां विधानसभा में कोई प्रतिनिधि नहीं है, उसे हम सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाते हैं। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि आज बंगाल के लोगों ने पार्टी को इतना विधायक जिताया है कि वे यहां से एक प्रतिनिधि चुनकर राज्यसभा भेज सकेंगे।

    तृणमूल चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

    इससे पहले तृणमूल ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। तृणमूल ने वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष, सुष्मिता देव मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है। इनमें ठाकुर और देव दोनों पूर्व सांसद हैं। देव असम की पूर्व कांग्रेस नेता हैं।