Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 मई को सन प्‍लांट एग्रो की 15 संपत्तियों की नीलामी करेगा सेबी, निवेशकों को लौटाए जाएंगे पैसे

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 03:34 PM (IST)

    एड्रायट टेक्निकल सर्विसेज को ई-नीलामी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियामक के अनुसार बोलीदाताओं को अपनी बोलियां जमा करने से पहले इन संपत्तियों की स्वतंत्र छानबीन की अनुमति होगी। सेबी ने इससे पहले सन प्लांट एग्रो की कुछ संपत्तियों को कुर्क किया था।

    Hero Image
    सन प्‍लांट एग्रो की संपत्तियों की सेबी आनलाइन ई-नीलामी करेगी, सांकेतिक तस्‍वीर।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) 11 मई को सन प्लांट एग्रो की कुल 15 संपत्तियों को नीलाम करेगी। इनमें नौ सन प्लांट बिजनेस, चार सन प्लांट एग्रो और शेष दो रीमैक रियल्टी की हैं। सेबी ने बुधवार (13 अप्रैल) को जारी एक नोटिस में कहा कि इन संपत्तियों में बंगाल में फैले जमीन के टुकड़े और फ्लैट शामिल हैं। नोटिस के अनुसार, यह नीलामी 11 मई को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आनलाइन चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एड्रायट टेक्निकल सर्विसेज को ई-नीलामी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नियामक के अनुसार, बोलीदाताओं को अपनी बोलियां जमा करने से पहले इन संपत्तियों की स्वतंत्र छानबीन की अनुमति होगी। सेबी ने इससे पहले सन प्लांट एग्रो की कुछ संपत्तियों को कुर्क किया था, क्योंकि कंपनी ने निवेशकों का पैसा ब्याज के साथ लौटाने के उसके आदेश का अनुपालन नहीं किया था। दिसंबर 2014 में सन प्लांट एग्रो के खिलाफ 69.34 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई थी और दिसंबर, 2015 में सन प्लांट बिजनेस के खिलाफ 5.76 करोड़ रुपये की वसूली का आदेश जारी किया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner