Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर जगह ढूंढा मगर जूते में मिला 77 लाख का सोना, अपनी ही गलती से कोलकाता एयरपोर्ट पर पकड़ाया

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 07:10 PM (IST)

    मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे नौ संदिग्धों पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट की अधिकारियों ने रोक कर जांच कर रही थी उसी समय तनबीर नामक एक यात्री काफी परेशान हो रहा था। उस देखकर अधिकारियों को संदेह हुआ

    Hero Image
    मुंबई से कोलकाता पहुंचते ही 1.433 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ गया तस्कर। सांकेतिक तस्‍वीर।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। शुक्रवार की रात को मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे नौ संदिग्धों पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट की अधिकारियों ने रोक कर जांच कर रही थी उसी समय तनबीर नामक एक यात्री काफी परेशान हो रहा था। उस देखकर अधिकारियों को संदेह हुआ, तो उससे पूछताछ की गई। जब उस तनबीर को खुद को और सामन की जांच कराने को कहा गया तो वह आनाकानी करने लगा। कहने लगा कि वह कौन सा विदेश से आया है, लेकिन कस्टम अधिकारियों के आगे उसकी एक न चली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके बैग से लेकर अन्य सामानों की तलाशी ली गई लेकिन कुछ नहीं निकला। मगर उसके आनाकानी व परेशानी से कस्‍टम अधिकारियों का शक पुख्‍ता हो गया। उन्‍होंने फिर बारीकी से जांच शुरू की। जब उसके जूते की बारीकी से जांच की गई तो उसमें सोने के पांच बिस्किट मिले। उसके कागजात मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया। मुंबई से कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरे यात्री के जूते में सोने के पांच बिस्कुट मिले हैं। पकड़े गए सोने का कुल वजन 1,466.53 ग्राम है और सभी 24 कैरेट के बिस्कुट है। इस सोने की कीमत 77 लाख 21 हजार 280 रुपये होने की बात कही गई है।

    हालांकि वह पूछताछ में यह नहीं बता पाया कि वह सोने का बिस्किट उसे कहां से मिला? बता दें, आए दिन कोलकाता एयरपोर्ट पर सोने की बरामदगी होती रहती है। इसके चलते कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम काफी सतर्कता बरत रही है और उसी का परिणाम हैं कि पिछले कुछ माह में तस्करी कर लाए गए सोने की कई खेप पकड़ चुकी है। तनबीर को बाद में पुलिस को सौंप दिया गया उसे शनिवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner