Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saradha chit fund scam : सेबी के तीन अफसरों के मुंबई में छह ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारी

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 22 Mar 2021 09:28 PM (IST)

    हजारों करोड़ रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने सोमवार को मुंबई में छह जगहों पर एक साथ छापेमारी की। सीबीआइ ने यह छापेमारी सेबी के तीन वरिष्ठ अफसरों के घर और कार्यालय पर की।

    Hero Image
    सारधा चिटफंड घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने सोमवार को मुंबई में छह जगहों पर एक साथ छापेमारी

    जेएनएन, कोलकाता : हजारों करोड़ रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने सोमवार को मुंबई में छह जगहों पर एक साथ छापेमारी की। सीबीआइ ने यह छापेमारी सेबी के तीन वरिष्ठ अफसरों के घर और कार्यालय पर की। घोटाले के समय ये तीनों अधिकारी बंगाल की राजधानी कोलकाता में मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, 2009-13 के बीच कोलकाता में पोस्टिंग के दौरान इन अधिकारियों की जो भूमिका थी, वो फिलहाल जांच के दायरे में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोंजी घोटाले के आरोपितों की मदद करने का आरोप 

    सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने सेबी के अधिकारियों के पश्चिमी मुंबई क्षेत्र में स्थित आवास पर भी छापेमारी की। सूत्रों ने कहा कि यह अधिकारी पहले कोलकाता में थे और उन पर पोंजी घोटाले के आरोपितों की मदद करने का आरोप है।

    सारधा समूह के मालिक सुदीप्त सेन फिलहाल जेल में

    घोटाला 2009 से 2013 के बीच हुआ था, जिसमें हजारों निवेशकों का पैसा डूब गया था। उच्चतम न्यायालय के आदेश पर सारधा घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है और अब तक कई आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। सारधा समूह के मालिक सुदीप्त सेन फिलहाल जेल में हैं।