ग्लोबल बिजनेस समिट: आईटीसी बंगाल में 20वीं विनिर्माण इकाई शुरू करेगी- संजीव पुरी
आईटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा कि राज्य में निवेश की यात्रा जारी रहेगी। उन्होंने कहा पिछले कुछ वर्षों में हमने राज्य में लगभग 4500 करोड़ रुपये का निवेश किया है और ये सभी (परियोजनाएं) पहले ही लागू हो चुकी हैं।इनमें खाद्य प्रसंस्करण सुविधाएं शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। दैनिक उपभोग की वस्तुओं समेत विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने वाले समूह आईटीसी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि कंपनी पश्चिम बंगाल में अपनी 20वीं विनिर्माण इकाई शुरू करेगी। साथ ही कहा कि कोलकाता के राजारहाट-न्यूटाउन क्षेत्र में कंपनी एक हरित भवन को चालू करने की भी प्रक्रिया में है, जिसमें इसकी सूचना प्रौद्योगिकी शाखा आईटीसी इन्फोटेक होगी।
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस), 2022 के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए, आईटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने कहा कि राज्य में निवेश की यात्रा जारी रहेगी। उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में, हमने राज्य में लगभग 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है और ये सभी (परियोजनाएं) पहले ही लागू हो चुकी हैं। इनमें खाद्य प्रसंस्करण सुविधाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी के पास अब राज्य में 19 विनिर्माण इकाइयां हैं। उनमें से नौ आईटीसी के कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों का उत्पादन करते हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी हावड़ा के उलबेडिय़ा में एक नई अत्याधुनिक व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद निर्माण इकाई स्थापित करेगी, जो राज्य में इसकी 20वीं इकाई होगी। पुरी ने कहा कि इस परियोजना के लिए भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है और निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने दावा किया कि आईटीसी का व्यवसाय और मूल्य-श्रृंखला 22 लाख से अधिक लोगों को स्थायी आजीविका प्रदान करती है।
बंगाल में बिजनेस बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के वाणिज्यिक मंच पर भी सियासी बातें सुनाई दीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच पर उपस्थित देश के शीर्ष उद्योगपतियों के सामने ही राज्यपाल जगदीप धनखड़ से केंद्र सरकार से यह कहने का आग्रह किया कि वह केंद्रीय एजेंसियों के जरिए उद्योगपतियों को परेशान न करे। ममता ने कहा-'राज्य सरकार केंद्र से हर तरह का सहयोग चाहती है। राजनीतिक रूप से भले भी मतभेद हो लेकिन बंगाल में जाति, धर्म और राज्य के नाम पर भेदभाव नहीं किया जाता। आप गुजरात से हैं, दिल्ली से या फिर पंजाब से, अगर आप बंगाल में हैं तो हमारे परिवार के सदस्य हैं। उद्योग के क्षेत्र में हमारी यात्रा शुरू हुई है और आने वाले वर्षों में हम 1.5 करोड़ रोजगार का सृजन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।