Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RG Kar Murder Case: संजय रॉय को मृत्युदंड या आजीवन कारावास? अब दोपहर 2.45 बजे आएग फैसला

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 01:32 PM (IST)

    पिछले साल 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हाल में महिला डॉक्टर की लाश मिली थी। जांच में पता चला कि हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया था। अब इस मामले में संजय रॉय को अदालत ने दोषी ठहराया है। दोपहर 2.45 बजे सजा का एलान होगा। सीबीआई के वकील ने सजा-ए-मौत की मांग की है।

    Hero Image
    आरजी कर कांड का दोषी संजय रॉय। ( फाइल फोटो )

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में दोषी सिविक वालंटियर संजय राय को सोमवार को सजा सुनाई जाएगी। सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश अनिर्बाण दास दोपहर2.45 बजे फैसला सुनाएंगे। संजय को मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई ने की थी फांसी की मांग

    इससे पहले, सजा पर बहस के दौरान सीबीआई के वकील ने फांसी की सजा की मांग की है। सीबीआई ने कहा कि सजा से समाज में विश्वास कायम होगा, क्योंकि इस कांड ने पूरे देश को हिला कर रखा है। वहीं संजय राय के  परिवार के वकील ने फांसी की जगह कुछ और सजा देने की मांग की।

    पक्ष रखने का मिला आखिरी मौका

    फैसले की कॉपी 160 पन्नों की बताई जा रही है। सजा सुनाने से पहले दोषी संजय को आखिरी बार अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया। उसे घटना के अगले ही दिन गिरफ्तार किया गया था। कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया था। मालूम हो कि पिछले साल नौ अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हाल से महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था।

    घटना वाली रात मेरी बेटी के साथ चार और लोग थे

    दरिंदगी की शिकार महिला चिकित्सक के माता-पिता ने रविवार को दावा किया है कि घटना वाली रात उनकी बेटी के साथ उसके चार सहकर्मी भी मौजूद थे। उनका कहना है कि अपराध में कुल 50 लोग शामिल हैं। उन्होंने सीबीआई को यह सभी बातें बताई हैं। पीड़िता के माता-पिता का यह भी कहना है कि इस मामले में सीबीआई और पुलिस ने उचित तरह से जांच नहीं की।

    दोषी की मां बोलीं- उसे उसके किए की सजा मिलनी चाहिए

    मामले में दोषी संजय राय की मां ने रविवार को कहा कि अगर उनका बेटा दोषी है तो उसे उसके किए की सजा मिलनी चाहिए, फिर भले ही वह सजा फांसी ही क्यों न हो। राय की मां मालती राय ने कहा कि वह अकेले में रोएंगी लेकिन उसकी सजा को नियति मानकर स्वीकार करेंगी।

    यह भी पढ़ें: प्लंबर, सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, 2 लाख रुपये वेतन; रूस की सेना में ऐसे फंसे भारतीय युवक

    यह भी पढ़ें: 15 महीने बाद हमास की कैद से आजाद हुईं तीन महिलाएं; बदले में इजरायल कितने बंधकों को करेगा रिहा?