Sandeshkhali Violence: भाजपा ने संदेशखाली घटना की CBI जांच की मांग की, इलाके में लगातार सातवें दिन प्रदर्शन जारी
Sandeshkhali Violence विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने संदेशखाली घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन और सत्तारूढ़ दल संदेशखाली में सबूत नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि कलकत्ता हाई कोर्ट केंद्रीय जांच एजेंसी की महिला अधिकारियों के साथ एक टीम बनाए और इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करे।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने संदेशखाली घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन और सत्तारूढ़ दल संदेशखाली में सबूत नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि कलकत्ता हाई कोर्ट केंद्रीय जांच एजेंसी की महिला अधिकारियों के साथ एक टीम बनाए और इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करे। इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग या राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से तथ्यों की जांच कराई जाए।
वहीं, दूसरी ओर संदेशखाली में बुधवार को लगातार सातवें दिन विरोध-प्रदर्शन जारी है। बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर हैं और तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां और उसके सहयोगी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। शाहजहां और उसके सहयोगियों के खिलाफ जमीन पर जबरन कब्जा करने और महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने सहित कई आरोप हैं।
बंगाल भाजपा प्रमुख कार के बोनट से गिरने से घायल
भाजपा की बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार को कार के बोनट पर खड़े होकर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से गिर पड़े और चोटिल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजूमदार ने आरोप लगाया कि राज्य पुलिस ने उन्हें अशांत संदेशखाली जाने से रोकने के लिए उनके लाज की घेराबंदी कर दी है। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है।
स्थानीय सांसद नुसरत ने कहा- आग में घी मत डालो
तृणमूल कांग्रेस की स्थानीय सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां ने बुधवार को संदेशखाली की घटना पर भाजपा के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि किसी को भी आग में घी नहीं डालना चाहिए। एक जन प्रतिनिधि के तौर पर मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं।
भाजपा इकाई ने नुसरत पर हमला बोला
बता दें कि प्रदेश भाजपा इकाई ने नुसरत पर हमला बोलते हुए कहा था कि टीएमसी नेता संदेशखाली में महिलाओं का यौन शोषण कर रहे हैं और बशीरहाट (जिसका संदेशखाली एक हिस्सा है) से टीएमसी सांसद नुसरत जहां इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म इंस्टा और फेसबुक के लिए रील बनाने में व्यस्त हैं।
ममता बनर्जी और उनके सांसदों को शर्म आनी चाहिए। वहीं तृणमूल कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: सोने की तस्करी की कोशिश में बांग्लादेशी महिला को BSF ने पकड़ा, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी भारत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।