Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sandeshkhali Violence: संदेशखाली जा रहे ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी को पुलिस ने हिरासत में लिया, संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 04:20 PM (IST)

    अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संदेशखाली के संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। सिद्दीकी को निवारक कानूनों के तहत हिरासत में लिया गया है। सिद्दीकी ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे क्यों हिरासत में लिया है। विधायक नौशाद सिद्दीकी को लाल बाजार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया।

    Hero Image
    संदेशखाली जा रहे ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी को पुलिस ने हिरासत में लिया (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) के एकमात्र विधायक नौशाद सिद्दीकी को मंगलवार सुबह संदेशखाली जाने के दौरान पुलिस ने उन्हें धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। सिद्दीकी संदेशखाली में पीड़ित महिलाओं से मुलाकात करने जा रहे थे। सिद्दीकी का दावा है कि उनके साथ दो और लोग थे और वह संदेशखाली जा सकते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घटनास्थल से 62 किलोमीटर दूर कोलकाता के साइंस सिटी इलाके के पास से धारा 144 का हवाला देकर हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू

    एक अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संदेशखाली के संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। सिद्दीकी को निवारक कानूनों के तहत हिरासत में लिया गया है। सिद्दीकी ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे क्यों हिरासत में लिया है।

    थोड़ी देर बाद किया रिहा

    यह इलाका संदेशखाली से कई किलोमीटर दूर है। मैं संदेशखाली के ग्रामीणों से मिलने के लिए वहां जा रहा था। मैंने कोई नियम या कानून नहीं तोड़ा। सिद्दीकी ने कहा कि उनकी संदेशखाली में दो कार्यक्रम आयोजित करने की योजना थी। आइएसएफ विधायक को लाल बाजार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया। हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।